Australia beat west indies by 277 runs seal series ()
किंग्सटन (जमैका), 15 जून (आईएएनएस)| ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने सबीना पार्क मैदान पर खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में वेस्टइंडीज को 277 रनों से हरा दिया। इसके साथ ही मेहमान टीम ने यह सीरीज 2-0 से अपने नाम कर ली। उसने पहला मुकाबला नौ विकेट से जीता था।
ऑस्ट्रेलिया ने मेजबान टीम के सामने जीत के लिए 392 रनों का लक्ष्य रखा था। चौथे दिन का खेल समाप्त होने तक विंडीज ने 16 रनों पर दो विकेट गंवा दिए थे।
पांचवें दिन रविवार को कैरेबियाई टीम 42 ओवरों में 114 रनों पर पवेलियन लौट गई। ऑस्ट्रेलिया की ओर से मिशेल स्टार्क ने तीन विकेट लिए जबकि जोस हाजलेवुड, नेथन लॉयन और मिशेल जानसन को दो-दो विकेट मिले।