Australia vs West Indies 2nd T20I (Image Source: Google)
ब्रिस्बेन में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशऩल में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 31 रनों से हरा कर सीरीज 2-0 से जीत ली।
ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 7 विकेट के नुकसान पर 178 रन बनाए। डेविड वॉर्नर ने 41 गेंदों में 10 चौके और तीन छक्के की मदद से 75 रनों की पारी खेली।वहीं टिम डेविड ने 20 गेंदों में 42 रन बनाए, जिसमें चार चौके औऱ तीन छक्के जड़े। वेस्टइंडीज की ओर से अल्जारी जोसेफ ने 4 ओवर में 21 रन देकर तीन विकेट, ओबेड मैकॉय ने दो और ओडियन स्मिथ ने एक विकेट लिया।
इसके जवाब में वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 7 विकेट के नुकसान पर 147 रन ही बना सकी। जॉनसन चार्ल्स ने सर्वाधिक 29 रन बनाए। ऑस्ट्रेलिया के लिए मिचेल स्टार्क ने सबसे ज्यादा चार विकेट हासिल किए। पैट कमिंस ने दो विकेट, वहीं कैमरून ग्रीन और एडम जाम्पा ने एक-एक विकेट लिया।