फिंच की तूफानी पारी से ऑस्ट्रेलिया ने जिम्ब्बावे को 100 रनों से रौंदा, हासिल की सबसे बड़ी जीत
3 जुलाई,(CRICKETNMORE)। एरॉन फिंच की तूफानी पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने टी-20 ट्राई सीरीज के तीसरे मुकाबले में मेजबान जिम्बाब्वे को 100 रनों से हरा दिया। यह इस सीरीज में ऑस्ट्रलिया की लगातार दूसरी जीत है। वहीं रनों के लिहाज
ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और उनके दोनों ओपनर्स एरॉन फिंच और शॉर्ट ने फैसले को सही ठहराते हुए पहले विकेट के लिए 223 रन की वर्ल्ड रिकॉर्ड साझेदारी की और ज़िम्बाबवे के सामने 230 रनों का विशाल लक्ष्य रखा।
देखिए दुनिया की टॉप 10 सबसे खूबसूरत महिला क्रिकेटर
Trending
ऑस्ट्रेलिया के लिए फिंच ने 76 गेंदों में 16 चौकों और 10 छक्कों की मदद से रिकॉर्ड 172 रन और शार्ट ने 42 गेंद में 46 रनों की पारी खेली।
230 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी ज़िम्बाब्वे ने शुरुआत अच्छी रही और पहले विकेट के लिए 42 रन बने। लेकिन इसके बाद कोई बल्लेबाज ज्यादा देर क्रीज पर नहीं टिक सका और जिम्बाब्वे 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 129 रन ही बना सकी। ज़िम्बाबवे के तरफ से उनके ओपनर सोलोमन मीरे ने सर्वाधिक 28 रनों की पारी खेली ।
ऑस्ट्रेलिया के तरफ से एंड्रू टाई ने 3 तो वही एस्टन अगर ने 2 विकेट अपने नाम किये। वहीं बिली स्टैनलेक, जाई रिचर्ड्सन और मार्कस स्टोइनिस ने 1-1 विकेट हासिल किया।