ऑस्ट्रेलिया ने रोमांचक जीत से की टीम इंडिया के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी, लेकिन अनचाहा कीर्तिमान भी बना दिया
ऑस्ट्रेलिया ने बुधवार (21 फरवरी) को वेलिंग्टन में खेले गए पहले टी-20 इंटरनेशनल में न्यूजीलैंड 6 विकेट से हरा दिया। न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड ने रचिन रविंद्र (68) औऱ डेवोन कॉनवे (63) के...
लक्ष्य का पीछा करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर ऑस्ट्रेलिया ने आखिरी गेंद पर जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाए। टी-20 इंटरनेशनल में सबसे ज्यादा बार 200 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य हासिल करने के मामले में संयुक्त रूप से पहल स्थान पर पहुंच गई है।
यह पांचवीं बार है, जब ऑस्ट्रेलिया ने 200 या उससे ज्यादा रन का लक्ष्य का पीछा करते हुए जीत हासिल की है। उससे पहले भारतीय टीम के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था।
Trending
ऑस्ट्रेलिया की शानदार जीत के हीरो रहे कप्तान मिचेल मार्श, जिन्होंने विजयी अर्धशतक के अलावा 1 विकेट भी लिया। मार्श ने 44 गेंदों में 2 चौकों और 7 छक्कों की मदद से नाबाद 72 रन बनाए। जिसके लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।
Australia become the FIRST team to concede 200+ totals in 4 consecutive T20Is.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) February 21, 2024
215/3 by New Zealand
220/6 by West Indies
207/9 by West Indies
202/8 by West Indies#NZvsAUS
Also Read: Live Score
हालांकि इस मैच में ऑस्ट्रेलिया ने अनचाहा रिकॉर्ड भी अपने नाम कर लिया। लगातार चार टी-20 इंटनरेशनल में विरोधी टीम के खिलाफ 200 या उससे ज्यादा देने वाली ऑस्ट्रेलिया पहली टीम है। इससे पहले ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टी-20 मैचों की सीरीज में वेस्टइंडीज ने 200 से ज्यादा रन बनाए थे।