West Indies vs Australia 2nd Test Day 1 Highlights: ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ ग्रेनेडा के नेशनल क्रिकेट स्टेडियम में दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन गुरुवार (3 जुलाई) को पहली पारी में 286 रन पर ऑलआउट हो गई। बता दें कि यह पहली बार है जब ऑस्ट्रेलिया में कोई टेस्ट मैच खेल रही है, इससे पहले सिर्फ एक वनडे मैच खेला था वो भी साल 2008 में।
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया टीम की शुरूआत खराब रही और 110 रन के कुल स्कोर तक 5 विकेट गिर गए। ट्रैविस हेड (29), कैमरून ग्रीन (26), सैम कोंस्टास (25) औऱ उस्मान ख्वाजा (16) अपनी अच्छी शुरूआत को बड़ी पारी में नहीं बदल सके। वहीं इस मैच से प्लेइंग इलेवन में वापसी कर रहे स्टीव स्मिथ सिर्फ 3 रन बना पाए।
इसके बाद ब्यू वेबस्टर और एलेक्स कैरी ने मिलकर पारी को संभाला और छठे विकेट के लिए 112 रनों की साझेदारी की। टॉप स्कोरर रहे एलेक्स कैरी ने 81 गेंदों में 63 रन जोड़े, जिसमें 10 चौके और 1 छक्का जड़ा। शानदार फॉर्म में चल रहे वेबस्टर ने 115 गेदों में 60 रन (6 चौके,1 छक्का) की पारी खेली।