8 वर्ल्ड कप जीतने वाली Alyssa Healy ने की क्रिकेट से संन्यास की घोषणा, जानें कब खेलेंगी आखिरी मैच (Image Source: Google)
ऑस्ट्रेलिया की कप्तान और सबसे सफल खिलाड़ियों में शुमार एलिसा हीली (Alyssa Healy) ने क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी है। हीली फरवरी-मार्च में घर में भारत के खिलाफ होने वाली मल्टी फॉर्मेट सीरीज के बाद वह संन्यास ले लेंगी।
2023 के अंत में में मैग लेनिंग के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी गई थी। वह भारत के खिलाफ टी-20 सीरीज में हिस्सा नहीं होगी। लेकिन वह वनडे सीरीज और वाका में होने वाले डे-नाइट टेस्ट मैच में खेलेंगी।
हीली की कप्तानी में ऑस्ट्रेलिया 2024 महिला T20 वर्ल्ड कप और 2025 महिला वर्ल्ड कप दोनों के सेमी-फ़ाइनल में भी पहुंचा। उन्होंने 8 वर्ल्ड कप जीते (6 टी-20 औऱ 2 वनडे) और 2022 कॉमनवेल्थ गेम्स में ऑस्ट्रेलिया की गोल्ड मेडल जीतने वाली टीम की सदस्य भी थीं।