Pat Cummins ने बनाया गजब रिकॉर्ड,टेस्ट में 148 साल में ऐसा करने वाले सिर्फ दूसरे क्रिकेटर बने (Image Source: X.Com (Twitter))
Australia vs England Adelaide Test: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान औऱ तेज गेंदबाज पैट कमिंस (Pat Cummins) ने एडिलेव ओवल में एशेज सीरीज 2025-26 के तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में भी शानदार प्रदर्शन करते हुए इंग्लैंड को पहले दो झटके दिए। कमिंस ने पहले ओपनर बेन डकेट (4) और फिर ओली पोप (17) को अपना शिकार बनाया, दोनों की ही कैच स्लिप में मार्नस लाबुशेन ने लपका।
इन 2 विकेट के साथ ही कमिंस ने दो खास रिकॉर्ड बना दिए।