ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, पैट कमिंस नहीं होंगे श्रीलंका सीरीज का हिस्सा, ये बन सकते हैं कप्ता (Image Source: Twitter)
Sri Lanka vs Australia 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने संकेत दिए हैं है कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते जनवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी और दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से खेला जाएगा। कमिंस की पत्नी बेकी बोस्टन इस महीने के अंत में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह इस महत्वपूर्ण समय के दौरान अपने परिवार के साथ रहने को प्राथमिकता देने की इच्छा जताई है।
उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड को श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है।
गुरुवार (2 जनवरी) को मैकग्राथ फाउंडेशन के लिए पिंक टेस्ट के शुभारंभ पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ अभी दिन पता नहीं है लेकिन यह तय है (मैं श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकता हूं)।’’