Advertisement

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, पैट कमिंस नहीं होंगे श्रीलंका सीरीज का हिस्सा, ये बन सकते हैं कप्तान

Sri Lanka vs Australia 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने संकेत दिए हैं है कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते जनवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, पैट कमिंस नहीं होंगे श्रीलंका सीरीज का हिस्सा, ये बन सकते हैं कप्ता
ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम को झटका, पैट कमिंस नहीं होंगे श्रीलंका सीरीज का हिस्सा, ये बन सकते हैं कप्ता (Image Source: Twitter)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 02, 2025 • 02:57 PM

Sri Lanka vs Australia 2025: ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) ने संकेत दिए हैं है कि वह अपने दूसरे बच्चे के जन्म के चलते जनवरी के अंत में श्रीलंका के खिलाफ होने वाली दो टेस्ट मैचों की सीरीज से बाहर हो सकते हैं। सीरीज का पहला मुकाबला 29 जनवरी और दूसरा टेस्ट 6 फरवरी से खेला जाएगा। कमिंस की  पत्नी बेकी बोस्टन इस महीने के अंत में बच्चे को जन्म देने वाली हैं। वह इस महत्वपूर्ण समय के दौरान अपने परिवार के साथ रहने को प्राथमिकता देने की इच्छा जताई है।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 02, 2025 • 02:57 PM

उनकी गैरमौजूदगी में स्टीव स्मिथ या ट्रैविस हेड को श्रीलंका दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया की कप्तानी सौंपी जा सकती है। 

Trending

गुरुवार (2 जनवरी) को मैकग्राथ फाउंडेशन के लिए पिंक टेस्ट के शुभारंभ पर बातचीत के दौरान कहा, ‘‘ अभी दिन पता नहीं है लेकिन यह तय है (मैं श्रीलंका दौरे से बाहर रह सकता हूं)।’’

पिछले साल कमिंस की मां का निधन हुआ था, जिसके बाद उन्होंने अपने निजी अनुभव के चलते जीवन में प्राथमिकताओं को लेकर अपने मानदंड बदले। जिससे उन्गहें प्रोफेशनल और पारिवारिक जिम्मेदारी के बीच संयोजन बनाने में मदद मिले। 

कमिंस ने कहा, “ इससे आपको उस पर फोकस करने में मदद मिलती है जो महत्वपूर्ण है । परिवार, परिवार के साथ समय । पहले मैं जिस तरह से खेलने और विदेश दौरे के बारे में सोचता था, उस घटना से उसमें बदलाव आ गया है ।’’

कमिंस ने पहले भी माना है कि वर्ल्ड कप खेलने के चलते उन्हें अपने बेटे एल्बी के जीवन के शुरुआती सप्ताहों को मिस करने का अफसोस है।

उन्होंने कहा था, "पिछली बार मैं एल्बी के शुरुआती दिनों का एक बड़ा हिस्सा मिस कर गया था और मैं इस बार शुरुआती समय में घर पर थोड़ा और समय बिताने का तरीका तलाशना चाहता हूँ।"

Also Read: Funding To Save Test Cricket

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम अपने ऑस्ट्रेलिया दौरे पर दो टेस्ट मैच के अलावा एकमात्र वनडे मैच भी खेलेगी। 

Advertisement

Advertisement