Advertisement

श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आई बड़ी खुशखबरी

मेलबर्न, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन का कार्यकाल 2019 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया है। लेहमन ने 2013 में एशेज श्रंखला में

Advertisement
श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आई बड़ी
श्रीलंका के हाथों शर्मनाक हार के बाद ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के लिए आई बड़ी ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Aug 01, 2016 • 08:08 PM

मेलबर्न, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन का कार्यकाल 2019 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया है। लेहमन ने 2013 में एशेज श्रंखला में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। उनका कार्यकाल 2017 में खत्म होने वाला था। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
August 01, 2016 • 08:08 PM

इंग्लैंड में मिली 3-0 से हार के बाद लेहमन ने टीम को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइं़डीज के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। लेहमन के कोच रहते ही टीम ने 2015 में अपने घर में हुए विश्व कप पर कब्जा जमाया था। टीम इस समय टेस्ट और एकदिवसीय आईसीसी रैकिंग में पहले स्थान पर है। जरूर पढ़ें: हे प्रभु, केएल राहुल के बारे में ये क्या बोल गए वीरेंद्र सहवाग

Trending

सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हॉवार्ड ने कहा कि यह फैसला 2019 तक टीम को स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचने से अश्विन केवल 12 विकेट दूर

हॉवार्ड ने कहा, "हम टीम के साथ मुख्य कोच और सहायक कोच के बीच निश्चितता और स्थिरता चाहते हैं और एशेज श्रृंखला एवं 2019 विश्व कप के लिए टीम तैयार करना चाहते हैं।"उन्होंने कहा, "लेहमन ने काफी सफलता हासिल की है और उनको एवं चयन समिति को खेल के तीन में से दो प्रारूपों में युवा टीम को नंबर-1 बनाने के लिए श्रेय दिया जाना चाहिए।" अपने पहले प्यार से मिलने पहुंचे कप्तान एमएस धोनी औऱ मच गया बवाल

लेहमन इस समय तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला के लिए टीम के साथ श्रीलंका में हैं। उन्होंने अपना कार्यकाल बढ़ाने के लिए सीए का शुक्रिया अदा किया है। 

उन्होंने कहा, "मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा प्रदान किए गए समर्थन और मुझ पर जताए गए भरोसे के लिए उनका शुक्रगुजार हूं। मुझे इस काम से प्यार है और जहां तक मेरा सवाल है यह पूरे विश्व में मेरे लिए सर्वश्रेष्ठ नौकरी है।"

Advertisement

TAGS
Advertisement