मेलबर्न, 1 अगस्त (CRICKETNMORE)| क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया (सीए) ने अपनी राष्ट्रीय टीम के मुख्य कोच डारेन लेहमन का कार्यकाल 2019 में इंग्लैंड में होने वाले आईसीसी विश्व कप तक के लिए बढ़ा दिया है। लेहमन ने 2013 में एशेज श्रंखला में टीम के मुख्य कोच का पद संभाला था। उनका कार्यकाल 2017 में खत्म होने वाला था। जरूर देखें: आंद्रे रसेल की हॉट पत्नी की ये तस्वीरें देखकर आप रह जाएंगे दंग
इंग्लैंड में मिली 3-0 से हार के बाद लेहमन ने टीम को दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, भारत, न्यूजीलैंड और वेस्टइं़डीज के खिलाफ टीम को जीत दिलाई थी। लेहमन के कोच रहते ही टीम ने 2015 में अपने घर में हुए विश्व कप पर कब्जा जमाया था। टीम इस समय टेस्ट और एकदिवसीय आईसीसी रैकिंग में पहले स्थान पर है। जरूर पढ़ें: हे प्रभु, केएल राहुल के बारे में ये क्या बोल गए वीरेंद्र सहवाग
सीए के कार्यकारी महाप्रबंधक पैट हॉवार्ड ने कहा कि यह फैसला 2019 तक टीम को स्थिरता प्रदान करने के उद्देश्य से लिया गया है। ये भी पढ़ें: टेस्ट क्रिकेट का सबसे बड़ा इतिहास रचने से अश्विन केवल 12 विकेट दूर