Advertisement
Advertisement
Advertisement

डेविड वॉर्नर के समर्थन में उतरे जस्टिन लैंगर,कहा जल्द ही दमदार वापसी करेंगे

मेलबर्न, 14 अक्टूबर| ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना समर्थन दिया है। चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में...

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 14, 2019 • 01:06 AM
David Warner and Justin Langer
David Warner and Justin Langer (Twitter)
Advertisement

मेलबर्न, 14 अक्टूबर| ऑस्ट्रेलिया के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने टेस्ट क्रिकेट में खराब फॉर्म में चल रहे सलामी बल्लेबाज डेविड वॉर्नर को अपना समर्थन दिया है। चिर-प्रतिद्वंद्वी इंग्लैंड के खिलाफ प्रतिष्ठित एशेज सीरीज में वॉर्नर का प्रदर्शन बेहद निराशाजनक रहा, लेकिन लैंगर का मानना है कि वह जल्द ही दमदार वापसी करेंगे।

ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज को 2-2 से ड्रॉ कराकर एशेज का खिताब अपने पास रखा था। हालांकि, वॉर्नर पूरी सीरीज में केवल एक बार 11 के स्कोर को पर कर पाए थे और तीन बार बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए।

Trending


'क्रिकेट डॉट कॉट डॉट एयू' ने लैंगर के हवाले से बताया, "इंग्लैंड के खिलाफ उनका प्रदर्शन खराब रहा, इसमें कोई शक नहीं है और वह भी इसे जानते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी क्षमता नहीं खोई है।"

लैंगर ने कहा, "वह एशेज शुरू होने से पहले विश्व कप और आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। मेरा अनुभव डेविड वॉर्नर के बारे में कहता है कि आप चैम्पियन खिलाड़ी को कभी नजरअंदाज नहीं कर सकते। वह एक चैम्पियन खिलाड़ी हैं। उन्हें बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा ओर वह भी इस बात को जानते हैं। अगर वो शेफिल्ड शील्ड में बेहतरीन प्रदर्शन नहीं कर पाते हैं तो मुझे आश्चर्य होगा। उम्मीद है कि अपने खोए फॉर्म को पाकर इस गर्मी में होने वाली सीरीज में दमदार प्रदर्श्न करेंगे।"
 


Cricket Scorecard

Advertisement