ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम ने बुधवार (4 सितंबर) को एडिनबर्ग के ग्रेंज क्रिकेट क्लब में खेले गए पहले टी-20 इंटनरेशनल में स्कॉटलैंड को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाद स्कॉटलैंड ने 9 विकेट के नुकसान पर 154 रन बनाए। इसके जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने 9.4 ओवर में 3 विकेट गवाकर ही जीत हासिल कर ली। इस धमाकेदार जीत से ऑस्ट्रेलिया ने कई वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिए।
ऑस्ट्रेलिया ने 62 गेंद बाकी रहते हुए स्कॉटलैंड के खिलाफ 155 रन का लक्ष्य हासिल किया। 150 या उससे ज्यादा का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल करते हुए यह गेंदों के हिसाब से सबसे बड़ी जीत है। इससे पहले यह रिकॉर्ड रोमानिया के नाम था, जिसने 2021 में ग्रीस के खिलाफ 43 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की थी और 12.5 ओवर में 158 रन का लक्ष्य हासिल कर लिया था।
ऑस्ट्रेलिया को 62 गेंद में मिली जीत, सभी पुरुष टी-20 मैचों में 150 से ज्यादा के स्कोर का पीछा करते हुए संयुक्त रूप से सबसे बड़ी जीत है। इस साल की शुरुआत में सनराइजर्स हैदराबाद ने लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ 166 के लक्ष्य का पीछा करते हुए 62 गेंद बाकी रहते हुए जीत हासिल की थी।