दुबई, 1 मई | ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी द्वारा जारी ताजा टेस्ट और टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया है। आईसीसी ने शुक्रवार को वार्षिक रैंकिंग जारी की जिसमें 2016-17 के सत्र की रैंकिंग को हटा दिया गया है। इंग्लैंड की टीम एकदिवसीय में शीर्ष पर बनी हुई है। आईसीसी द्वारा जारी बयान के मुताबिक, रैंकिंग में मई 2019 तक खेले गए मैचों को 100 फीसदी जगह मिली है जबकि इससे पहले के दो साल में खेले गए मैचों को 50 फीसदी जगह मिली है।
पुरुषों की टेस्ट टीम रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को हटा पहले स्थान पर कब्जा किया है। ऑस्ट्रेलिया के अब 116 अंक हो गए हैं। दूसरे स्थान पर न्यूजीलैंड है जिसके 115 अंक हैं। 114 अंकों के साथ भारत तीसरे स्थान पर है।
भारत ने 2016 के बाद से पहली बार यह स्थान गंवाया है। भारत ने 2016-17 सीजन में 12 टेस्ट मैच जीते थे और सिर्फ एक टेस्ट गंवाया था लेकिन मौजूदा रैंकिंग में इस सीजन का शामिल नहीं किया गया है, इसलिए भारत को नुकसान उठाना पड़ा है।