AUS vs IND: मिचेल स्टार्क ने रचा इतिहास, सबसे कम गेंदों में 250 टेस्ट विकेट लेने वाले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज बने
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट...
ऑस्ट्रेलिया के बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क (Mitchell Starc) ने रविवार को टेस्ट क्रिकेट में अपने 250 विकेट पूरे कर लिए हैं। स्टार्क ने यहां मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच में ऋषभ पंत (Rishabh Pant) को आउट कर यह मुकाम हासिल किया।
स्टार्क ने अपने करियर के 59वें टेस्ट मैच में इतने विकेट पूरे किए हैं। उन्होंने शनिवार को मयंक अग्रवाल को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा था और इसी के साथ उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के रिची बेनो को पीछे किया था जिनके नाम टेस्ट में 248 विकेट हैं।
Trending
चौथे सबसे तेज ऑस्ट्रेलियाई
स्टार्क मैचों के हिसाब से ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट में सबसे तेज 250 विकेट लेने के मामले में चौथे नंबर पर पहुंच गए हैं। डेनिस लिली ने 48 मैच, शेन वॉर्न और ग्लैन मैक्ग्राथ ने 55 मैच, वहीं मिचेल जॉनसन ने 57 मैचों में यह कारनामा किया था। वहीं स्टार्क ने इसले लिए 59 मैच खेले हैं।
Fastest to 250 Test wickets for Australia (in matches)
— Samuel Ferris (@samuelfez) December 27, 2020
48 - Lillee
55 - Warne, McGrath
57 - Johnson
59 - STARC#AUSvIND
सबसे कम गेंदों में 250 टेस्ट विकेट
स्टार्क सबसे कम गेंदों में ऑस्ट्रेलिया के 250 टेस्ट विकेट हासिल करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। स्टार्क ने 11976 गेंदों में यह मुकाम हासिल किया है। इस मामले में उन्होंने मिचेल जॉनसन का रिकॉर्ड तोड़ा. जिन्होंने 12578 गेंदों में अपने 250 टेस्ट विकेट पूरे किए थे।
Fewest balls to 250 Test wickets for Australia
— saurabh sharma (@cntact2saurabh) December 27, 2020
11976 M Starc
12578 M Johnson
12722 D Lillee
12961 B Lee
13015 G McGrath#AUSvIND
ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में शेन वॉर्न का नाम सबसे ऊपर है। उनके नाम टेस्ट में 708 विकेट हैं। उनके बाद ग्लैन मैक्ग्रा (563 विकेट), नाथन लॉयन (392 विकेट, लॉयन अभी भी खेल रहे हैं), डेनिस लिली (355 विकेट), मिशेल जॉनसन (313 विकेट), ब्रेट ली (310 विकेट), क्रैग मैक्डरमोट (291 विकेट) और जेसन गिलेस्पी (259) स्टार्क से आगे हैं।