Australia Cricket Team (Twitter)
14 अगस्त,नई दिल्ली। इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने से शुरू होने वाली टी-20 औऱ वनडे सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 21 सदस्यीय टीम को घोषणा कर दी है। शुक्रवार (14 अगस्त) को इस दौरे की पुष्टि होने के साथ ही क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने टीम का ऐलान भी कर दिया।
टीम में अनकैप्ड डैनियल सैम्स, रिले मेरेडिथ और जोश फिलिप को शामिल किया गया है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने इससे पहले जुलाई में इस दौरे को मद्देनजर रखते हुए ही 26 खिलाड़ियों की प्रारंभिक टीम का ऐलान किया था।
लेकिन अब सिलेक्टर्स ने अब उसमें से 5 खिलाड़ियों ट्रैविस हेड, उस्मान ख्वाजा, बेन मैकडरमोट, माइकल नेसर और डी'आर्सी शॉर्ट को बाहर कर दिया है।