VIDEO तीसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को मिली जीत, लेकिन वॉर्नर और लाबुशेन ने कर दी 'पांच रन' की यह गलती !
6 जनवरी। सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से कमाल किया और तीसरा टेस्ट 279 रनों से जीतने में सफलता पाई। लाबुशेन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के
6 जनवरी। सिडनी टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर से कमाल किया और तीसरा टेस्ट 279 रनों से जीतने में सफलता पाई। लाबुशेन को उनके शानदार परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज और मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया।
आपको बता दें कि इस पूरे सीरीज में लाबुशेन ने शानदार बल्लेबाजी की और हर किसी का दिल जीत लिया। लाबुशेन ने 3 टेस्ट मैचों में कुल 549 रन बनाए जिसमें 2 शतक और 3 अर्धशतक शामिल रहा। वहीं दूसरी ओर वॉर्नर ने 3 टेस्ट टेस्ट मैचों में कुल 297 रन बनाए। जिसमें 1 अर्धशतक शामिल रहा।
Trending
आपको बता दें कि इस टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया को जीत मिली तो वहीं दूसरी ओर एक ऐसा वाकया भी घटित हुआ जब लाबुशेन और वॉर्नर ने रन लेने के चक्कर में गलती कर बैठे।
Australia have been penalised five runs for running in the 'danger zone' of the pitch.#AUSvNZ | https://t.co/rx14Qs3S0i pic.twitter.com/sIEtazVcXl
— cricket.com.au (@cricketcomau) January 6, 2020
हुआ ये कि लाबुशेन और वॉर्नर ने पिच के बीच में डेंजर एरिया के बीच रन लेने के लिए दौड़ लगाई जिसके बाद अंपायर ने सजा के तौर पर पांच रन ऑस्ट्रेलियाई पारी से काट लिए। वैसे ऑस्ट्रेलियाई टीम को 5 रन के कटने से कोई नुकसान नहीं हुआ। देखिए वीडियो