Advertisement

सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया मजबूत स्थिति में,348 रन की बढ़त

भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 348 रन की बढ़त लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है

Advertisement
Steven Smith Sydney test
Steven Smith Sydney test ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 29, 2015 • 01:25 PM

सिडनी/नई दिल्ली, 09 जनवरी (CRICKETNMORE) । भारत के खिलाफ चौथे टेस्ट के चौथे दिन ऑस्ट्रेलिया ने 348 रन की बढ़त लेकर अपनी स्थिति मजबूत कर ली है। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 6 विकेट के नुकसान पर 251 रन बना लिए हैं। ब्रैड हैडिन 31 और रेयान हैरिस बिना कोई स्कोर किये नाबाद लौटे। भारत की ओर से आर. अश्विन ने ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में चार विकेट झटके हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 29, 2015 • 01:25 PM

ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्मिथ ने आज भी भारतीय गेंदबाजों को परेशान करना जारी रखा। प्रचंड फॉर्म में चल रहे स्टीवन स्मिथ ने 70 गेंदों में ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71 रनों की पारी खेली। उन्हें मोहम्मद शमी ने पगबाधा आउट किया। स्मिथ के अलावा बर्न्स 39 गेंदों में 66 रन की धमाकेदार पारी खेली और क्रिस रोजर्स 56 रन बनाया।

Trending

इससे पहले सिडनी क्रिकेट मैदान (एससीजी) पर जारी चौथे टेस्ट मैच के चौथे दिन भारतीय क्रिकेट टीम की पहली पारी 475 रनों पर सिमट गई। ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी सात विकेट पर 572 रनों पर घोषित कर दी थी। भारत के लिए रविचंद्रन अश्विन (50) और भुवनेश्वर कुमार (30) ने उम्दा पारियां खेलीं। दोनों ने आठवें विकेट के लिए अहम 65 रन जोड़े। चौथे दिन भारत ने अश्विन और कुमार के अलावा विराट कोहली विराट कोहली (147), रिद्धिमान साहा (35) और उमेश यादव (4) के विकेट गंवाए। मोहम्मद समी 16 रनों पर नाबाद लौटे। भारत ने 162 ओवरों का सामना किया।

हिन्दुस्थान समाचार/सुनील/गोविन्द  (फोटो - हिन्दुस्थान समाचार )

 

Advertisement

TAGS
Advertisement