बांग्लादेश पर ज़बरदस्त जीत के बाद ऑस्ट्रेलियाई टीम विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफ़ाइनल के लिए क्वालिफ़ाई करने वाली पहली टीम बन गई है। ऑस्ट्रेलिया की बांग्लादेश पर जीत के बाद सेमीफाइनल के लिए सिर्फ 3 स्पॉट बचे हैं और अब आगे आने वाले सभी मुकाबले काफी टक्कर के होने वाले हैं। भारतीय टीम के लिए भी सेमीफाइनल की राह आसान नहीं नजर आ रही क्योंकि उनके इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के खिलाफ दो बड़े मुकाबले बचे हुए हैं।
इस समय बाकी बचे तीन स्पॉट्स के लिए चार टीमों के बीच जंग नजर आ रही है। इस समय इंग्लैंड 4 मैचों में बिना एक भी मैच हारे 7 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है और अब उनका अगला मुकाबला भारत के खिलाफ होगा और अगर इंग्लैंड वो मैच जीत जाता है तो वो भी लगभग सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर लेंगे और भारतीय टीम की राह बहुत मुश्किल हो जाएगी। एकतरह से भारत को सेमीफाइनल की रेस में बने रहने के लिए इंग्लैंड को हर हाल में हराना होगा।
इंग्लैंड के बाद अंक तालिका में तीसरे स्थान पर साउथ अफ्रीका है जिसके 4 मैचों में 6 अंक हैं लेकिन उनका नेट रनरेट काफी नेगेटिव में है और अगर अंत में बात नेटरनरेट पर आती है तो ये बात अफ्रीकी टीम के खिलाफ जा सकती है। वहीं, इस समय भारतीय टीम 4 मैचों में 2 जीत और 2 हार के साथ कुल 4 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर है औऱ अब यहां से उनके लिए हर मैच लगभग नॉकआउट की तरह होने वाला है।
Australia thrash Bangladesh to storm into the CWC25 semi-finals pic.twitter.com/hpkv18MBID
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) October 16, 2025