AUS vs SL: श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के ऑस्ट्रेलिया टीम की घोषणा, 4 साल बाद इस बल्लेबाज को मिली जगह
श्रीलंका के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की वापसी हुई है, जो एशेज सीरीज के
श्रीलंका के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की वापसी हुई है, जो एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह एशेज के बाकी चार टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
इसके अलावा बिग बैश लीग 2021-22 के के प्लेयर ऑफ द ईयर बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को भी मौका मिला है। मैकडरमोट ने होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए इस सीजन में 577 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
Trending
एशेज सीरीज में धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड (Travid Head) की चार साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला जुलाई 2018 में खेला था। यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाने वाले डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को इस सीरीज में आराम दिया गया है।
ऑस्ट्रेलिया औऱ श्रीलंका के बीच पहले दो टी-20 इंटरनेशनल मैच 11 और 13 फरवरी को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे। इसके बाद 15 फरवरी को तीसरा टी-20 कैनबरा नें, और आखिरी दो मुकाबले 18 औऱ 20 फरवरी को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होंगे।
श्रीलंका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम
Also Read: टॉप 10 लेटेस्ट क्रिकेट न्यूज
एरॉन फिंच (कप्तान), एश्टन एगर, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, ट्रेविस हेड, मोइसेस हेनरिक्स, जोश इंगलिस, बेन मैकडरमोट, ग्लेन मैक्सवेल, झाय रिचर्डसन, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, मैथ्यू वेड, एडम जाम्पा
Our Aussie men's squad to face Sri Lanka in the upcoming Dettol T20 International Series!
— Cricket Australia (@CricketAus) January 25, 2022
Andrew McDonald will act as Head Coach for the series while Justin Langer and a number of other core support staff take planned leave in preparation for the Pakistan tour pic.twitter.com/NJP2gdkyY7