श्रीलंका के खिलाफ 11 फरवरी से शुरू होने वाली पांच मैचों की टी-20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 16 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। टीम में जोश हेजलवुड (Josh Hazlewood) की वापसी हुई है, जो एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के दौरान चोटिल हो गए थे। इसके बाद वह एशेज के बाकी चार टेस्ट नहीं खेल पाए थे।
इसके अलावा बिग बैश लीग 2021-22 के के प्लेयर ऑफ द ईयर बेन मैकडरमोट (Ben McDermott) को भी मौका मिला है। मैकडरमोट ने होबार्ट हरिकेंस के लिए खेलते हुए इस सीजन में 577 रन बनाए हैं, जिसमें दो शतक और तीन अर्धशतक शामिल हैं।
एशेज सीरीज में धमाल मचाने वाले ट्रेविस हेड (Travid Head) की चार साल बाद टीम में वापसी हुई है। उन्होंने इस फॉर्मेट में आखिरी मुकाबला जुलाई 2018 में खेला था। यूएई में खेले गए टी-20 वर्ल्ड कप 2021 में ऑस्ट्रेलिया की जीत में अहम रोल निभाने वाले डेविड वॉर्नर और मिचेल मार्श को इस सीरीज में आराम दिया गया है।