Advertisement
Advertisement
Advertisement

भावनाओं से भरा होगा न्यूजीलैंड-ऑस्ट्रेलिया के बीच फाइनल मुकाबला : मार्टिन क्रो

न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच

Advertisement
Martin Crowe
Martin Crowe ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Mar 28, 2015 • 04:52 PM

नई दिल्ली, 28मार्च (CRICKETNMORE)। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान मार्टिन क्रो ने कहा है कि न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच वर्ल्ड कप का फाइनल मुकाबला दोनों टीमों के बीच भावनाओं से भरा होगा। क्रो ने वर्ल्ड कप फाइनल से पहले दिये साक्षात्कार में कहा, इसके बारे में कुछ नहीं पता।कोई भी एमसीजी पर नहीं खेला है, शायद सिर्फ डेनियल विटोरी और ब्रैंडन मैकुलम खेले हैं, मुझे यकीन नहीं है। लेकिन उन्हें अपने संसाधनों का बेहतर इस्तेमाल करना होगा और वे अपना खेल इसी तरह खेल रहे हैं। उन्होंने कहा, मुझे नहीं लगता कि मैदान अधिक अंतर पैदा करेंगे लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने पर निश्चित तौर पर भावनाओं का सैलाब उमड़ेगा ।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
March 28, 2015 • 04:52 PM

न्यूजीलैंड ने लीग चरण में ऑकलैंड के ईडन पार्क में रोमांचक मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया को एक विकेट से हराया था लेकिन क्रो को लगता है कि माइकल क्लार्क की अगुवाई वाली टीम को हराना मुश्किल होगा।

Trending

यह दोनों टीमों के तेज गेंदबाजों के बीच की भी जंग होगा जब टूर्नामेंट में सर्वाधिक 21 विकेट चटकाने वाले न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट का सामना आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (20 विकेट), मिशेल जानसन और जोश हेजलवुड जैसे तेज गेंदबाजों से होगा। क्रो को न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों की क्षमता पर काफी भरोसा है। उन्होंने कहा, तेज स्विंग के साथ तेज गेंदबाजी विभाग में न्यूजीलैंड के पास कहीं अधिक कौशल है। दोनों टीमों में डेनियल विटोरी और ग्लेन मैक्सवेल जैसे स्पिनरों की मौजूदगी के बावजूद क्रो को नहीं लगता है कि एमसीजी पर स्पिन अधिक भूमिका निभाएगी। क्रो ने आधुनिक वनडे के कप्तानों में भारतीय कप्तान महेंद्र सिंह धौनी से बेहतर ब्रैंडन मैकुलम को बताया।

उन्होंने कहा, मैं मैकुलम के साथ जाऊंगा क्योंकि वह कप्तानी की नयी शैली लाया।उसकी कप्तानी बिलकुल अलग है। धौनी ने लगातार अच्छा किया है, वह काफी चतुर कप्तान है। दबाव में काफी अच्छा करता है और शानदार खिलाड़ी है। क्रो ने कहा, लेकिन ब्रैंडन अलग शैली से काम करता है। वह अच्छी बल्लेबाजी करता है। वह कड़ा जवाब देने वाला कप्तान है। उसमें नयापन है इसलिए मैं धौनी की तुलना में उसका पक्ष लूंगा लेकिन काफी अधिक अंतर से नहीं।

एजेंसी

Advertisement

TAGS
Advertisement