लाइव मैच में दिखा दिल जीतने वाला नजारा, ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री बीच मैच में बन गए वॉटरबॉय
25 अक्टूबर। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 टी-20 मैच खेलेगी। 27 अक्टूबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। उससे पहले श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री XI के लिए एक टी-20 अभ्यास मैच खेला जिसमें प्रधानमंत्री...
25 अक्टूबर। श्रीलंका की टीम ऑस्ट्रेलियाई दौरे पर 3 टी-20 मैच खेलेगी। 27 अक्टूबर को पहला टी-20 मैच खेला जाएगा। उससे पहले श्रीलंकाई टीम ने ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री XI के लिए एक टी-20 अभ्यास मैच खेला जिसमें प्रधानमंत्री XI को 1 विकेट से जीत हासिल हुई।
24 अक्टूबर को खेले गए टी-20 अभ्यास मैच में श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की और 8 विकेट पर 131 रन बनाए जिसके जबाव में प्रधानमंत्री XI की टीम 19.5 ओवर में 132 रन बनाकर मैच को 1 विकेट से जीत लिया।
Trending
इस टी-20 अभ्यास मैच को दौरान एक दिलचस्प घटना घटित हुई जब ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन वॉटरबॉय बने हुए दिखाई दिए। प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ड्रिंक्स ब्रेक के दौरान खुद पानी लेकर मैदान पर आए और फिर खिलाड़ियों को पानी सर्व किया। प्रधानमंत्री् स्कॉट मॉरिसन के इस एक्ट ने खिलाड़ियों का दिल जीत लिया और हर किसी ने प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन के सम्मान में तालियां बजाई।
How cool that the Prime Minister @ScottMorrisonMP comes out with the drinks at the Prime Minister's XI game in Canberra pic.twitter.com/tZzobUqivr
— Harsha Bhogle (@bhogleharsha) October 24, 2019