पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को भारत के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में चायकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने अब तक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (38), शॉन मार्श (16), पीटर हैंड्सकाम्ब (22) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (27) के विकेट गंवाए हैं। मेहमान टीम ने 63 ओवरों का सामना किया है।
मैट रेनशॉ 38 रनों पर खेल रहे हैं जबकि मिशेल मार्श दो रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। रेनशॉ 82 के कुल योग पर तबीयत खराब होने के कारण मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। रेनशॉ ने 100 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया है।
उस समय रेनशॉ का निजी योग 36 था। कप्तान स्मिथ का विकेट गिरने के बाद वह दोबारा मैदान में लौटे। भारत की ओर से उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने एक-एक सफलता हासिल की है।