IND vs AUS: टीम इंडिया के नाम रहा दूसरा सत्र,ऑस्ट्रेलिया ने गंवाए 3 विकेट
पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को भारत के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में चायकाल तक चार विकेट के नुकसान
पुणे, 23 फरवरी (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम ने गुरुवार को भारत के साथ महाराष्ट्र क्रिकेट संघ मैदान पर शुरू हुए पहले टेस्ट मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अपनी पहली पारी में चायकाल तक चार विकेट के नुकसान पर 153 रन बना लिए हैं। मेहमान टीम ने अब तक सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर (38), शॉन मार्श (16), पीटर हैंड्सकाम्ब (22) और कप्तान स्टीवन स्मिथ (27) के विकेट गंवाए हैं। मेहमान टीम ने 63 ओवरों का सामना किया है।
मैट रेनशॉ 38 रनों पर खेल रहे हैं जबकि मिशेल मार्श दो रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं। रेनशॉ 82 के कुल योग पर तबीयत खराब होने के कारण मैदान से बाहर जाने को मजबूर हुए थे। रेनशॉ ने 100 गेंदों का सामना कर चार चौके और एक छक्का लगाया है।
Trending
उस समय रेनशॉ का निजी योग 36 था। कप्तान स्मिथ का विकेट गिरने के बाद वह दोबारा मैदान में लौटे। भारत की ओर से उमेश यादव, रवींद्र जडेजा, रवीचंद्रन अश्विन और जयंत यादव ने एक-एक सफलता हासिल की है।
OMG: एक गेंद पर दो ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज आउट, रेनशां के पेट में गड़बड़ के बाद हुआ अजब वाकया
भोजनकाल तक मेहमान टीम ने एक विकेट के नुकसान पर 84 रन बनाए थे। वार्नर को उमेश ने 82 के कुल योग पर आउट किया था। उस समय तक स्मिथ एक और शॉन मार्श एक रन पर नाबाद लौटे थे।
वार्नर ने 77 गेंदों का सामना करते हुए छह चौके लगाए। उमेश ने 10 पारियों में पांचवीं बार वार्नर को आउट किया।
भोजनकाल के बाद मार्श और स्मिथ ने दूसरे विकेट के लिए 37 रन जोड़े। मार्श को जयंत ने 119 के कुल योग पर आउट किया। इसके बाद कप्तान ने हैंड्सकॉम्ब के साथ तीसरे विकटे के लिए 30 रनों की साझेदारी की। हैंड्सकॉम्ब को जडेजा ने 149 के कुल योग पर आउट किया।
हैंड्सकॉम्ब ने 45 गेंदों पर तीन चौके लगाए। इसी योग पर रवीचंद्रन अश्विन ने कप्तान को चलता कर मेहमानों को चौथा और सबसे बड़ा झटका दिया।
स्मिथ पैर जमाते नजर आ रहे थे लेकिन अश्विन ने उन्हें अपनी फिरकी में फंसाकर कप्तान विराट कोहली का काम आसान किया। स्मिथ ने 95 गेदों पर दो चौके लगाए।
VIDEO: लंच से पहले हुआ ड्रामा, डेविड वॉर्नर आउट होने के बाद भी रहे नॉट आउट
भारतीय टीम एक परिवर्तन के साथ मैदान में उतरी है। भुवनेश्वर कुमार के स्थान पर जयंत यादव को अंतिम एकादश में जगह मिली है।ऑस्ट्रेलिया ने भारत में उसके खिलाफ लगातार सातवीं बार टॉस जीता है लेकिन इससे पहले के छह मौकों पर उसे हार मिली है।
Photo Credit: BCCI