श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टी-20 में मिचेल स्टार्क की जगह इस खिलाड़ी को मिला ऑस्ट्रेलिया के प्लेइंग XI में मौका
30 अक्टूबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ बुधवार (30 अक्टूबर) को ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह बिली स्टेनलेक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है।...
30 अक्टूबर,नई दिल्ली। श्रीलंका के खिलाफ बुधवार (30 अक्टूबर) को ब्रिस्बेन में खेले जाने वाले दूसरे टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले के लिए ऑस्ट्रेलिया ने मिचेल स्टार्क की जगह बिली स्टेनलेक को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है। स्टार्क अपने भाई की शादी में शामिल होने के चलते ये मुकाबला नहीं खेल पाएंगे।
बाएं हाथ के तेज गेंदबाज स्टेनलेक ने अब तक ऑस्ट्रेलिया के लिए 17 टी-20 इंटरनेशनल मैच खेले हैं,जिसमें 25 विकेट उनके नाम दर्ज हैं। उनके अलावा स्टार्क की जगह लेने की रेस में सीन एबॉट भी शामिल थे, लेकिन टीम मैनेजमेंट ने स्टेनलेक पर ज्यादा भरोसा जताया है।
Trending
गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में श्रीलंका को रिकॉर्ड 134 रन से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। सीरीज का तीसरा और आखिरी टी-20 मैच शुक्रवार को मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में खेला जाएगा।