दूसरे टी-20 मुकाबलें में आस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को दिया 158 रनों का लक्ष्य
आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां द एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने...
आस्ट्रेलिया ने रविवार को यहां द एजेस बाउल स्टेडियम में खेले जा रहे दूसरे टी-20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सात विकेट खोकर 157 रन बनाए हैं। आस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी थी लेकिन इंग्लैंड के गेंदबाजों ने उसे अच्छी शुरुआत नहीं करने दी।
मेहमान टीम के लिए कप्तान एरॉन फिंच ने सबसे ज्यादा 40 रन बनाए। उन्होंने अपनी पारी में 33 गेंदों का सामना करते हुए चार चौके और दो छक्के लगाए। मार्कस स्टोइनिस ने 26 गेंदों पर दो चौके और दो छक्कों की मदद से 35 रन बनाए।
Trending
जोफ्रा आर्चर द्वारा फेंके गए आखिरी ओवर में आए 18 रनों के दम पर आस्ट्रेलिया सम्मानजनक स्कोर खड़ा करने में सफल रही।
इंग्लैंड के लिए क्रिस जोर्डन ने दो विकेट लिए। जोफ्रा आर्चर, मार्क वुड, आदिला राशिद को एक-एक सफलता मिली।