पुणे, 23 फरवरी । पुणे में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच के पहले दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 9 विकेट पर 256 रन बना लिए हैं। ऑस्ट्रेलिया के तरफ से सबसे ज्यादा मैथ्यू रेंशाव ने 68 रन बनाए तो वहीं मिचेल स्टॉर्क ने 57 रन बनाए। डेविड वॉर्नर 38 और स्टीव स्मिथ 27 रन बना सके। पहले दिन के खेल का पूरा स्कोरकार्ड
ऑस्ट्रेलियन बल्लेबाजों ने आज भारतीय स्पिन गेंदबाजों के सामने शानदार संघर्ष दिखाया। यही कारण रहा कि अश्विन और जडेजा के द्वारा अच्छी गेंदबाजी करने के बाद भी दोनों गेंदबाजों को 4 विकेट ही मिल पाया। पहले दिन मैदान पर हुआ अजब- गजब कारनामा
हालांकि अश्विन और जडेजा सही लाइन और लेंथ के साथ गेंदबाजी कर रहेथे लेकिन जिस अंदाज में कंगारु बल्लेबाजों ने स्पिन आक्रमण का सामना किया उससे एक बात को स्पष्ट हो गई है कि बल्लेबाज स्पिन गेंदबाजों का सामना करने के लिए काफी अभ्यास करके आए हैं। इनकी मदद से कंगारु बल्लेबाज अश्विन जैसे दिग्गज का सामना आसानी से कर पा रहे हैं►