ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) भारत के खिलाफ 1 मार्च से इंदौर के होल्कर स्टेडियम में होने वाले बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। कमिंस दिल्ली में हुए दूसरे टेस्ट मैच के बाद वापस ऑस्ट्रेलिया लौट गए थे। अपनी मां के बीमार होने के चलते उन्होंने तीसरे टेस्ट मैच के लिए भारत ना लौटने का फैसला किया है।
कमिंस ने कहा, “ मैंने इस समय भारत न लौटने का फैसला किया है क्योंकि मेरी मां बीमार हैं। मुझे लगता है कि मेरा यहां अपने परिवार के साथ होना सबसे सही है। मैं क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया और अपने साथि खिलाड़ियों से मिले भारी सपोर्ट की सराहना करता हूं। समझने के लिए धन्यवाद।”
कमिंस के तीसरे टेस्ट मैच के बाहर होने के बाद स्टीव स्मिथ टीम की कप्तानी करते हुए नजर आ सकते हैं। पहले दो बार कमिंस की गैरमौजूदगी में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया टेस्ट टीम की कमान संभाल चुके हैं।
Steven Smith To Captain Australia!#INDvAUS #Australia #CricketTwitter #PatCUmmins pic.twitter.com/twF10eXW0A
— CRICKETNMORE (@cricketnmore) February 24, 2023