Advertisement

ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त, श्रीलंका ने 49 रनों से हराया!

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 214 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन इस छोटे लक्ष्य का

Advertisement
ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त, श्रीलंका ने 49 रनों से हराया!
ऑस्ट्रेलिया को मिली करारी शिकस्त, श्रीलंका ने 49 रनों से हराया! (Image Source: Google)
Ankit Rana
By Ankit Rana
Feb 12, 2025 • 05:11 PM

ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले गए पहले वनडे मैच में वर्ल्ड चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को करारी हार का सामना करना पड़ा। पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम 214 रन पर ऑलआउट हो गई थी, लेकिन इस छोटे लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलियाई टीम 165 रन पर ढेर हो गई और श्रीलंका ने 49  रनों से शानदार जीत दर्ज की।

Ankit Rana
By Ankit Rana
February 12, 2025 • 05:11 PM

श्रीलंका की दमदार गेंदबाजी, ऑस्ट्रेलिया हुआ ढेर

Trending

214 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया को श्रीलंकाई गेंदबाजों ने शुरू से ही दबाव में ला दिया। महज 37 रन पर दो विकेट गिर चुके थे, और ऐसे मुश्किल हालात में स्टीव स्मिथ क्रीज पर आए। लेकिन उनकी पारी भी निराशाजनक रही। स्मिथ सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हो गए, जब उन्होंने दुनिथ वेलालागे की गेंद पर बेहद खराब शॉट खेलकर अपनी विकेट गंवा दी। उनके आउट होते ही ऑस्ट्रेलिया की मुश्किलें और बढ़ गईं।

श्रीलंकाई गेंदबाजों का जलवा
श्रीलंका के गेंदबाजों ने पूरे मैच में जबरदस्त प्रदर्शन किया। महीश तीक्षणा और दुनिथ वेलालागे ने शानदार गेंदबाजी की और ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। पूरे ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाजी क्रम को श्रीलंकाई स्पिनर्स ने झकझोर कर रख दिया।

कप्तान चरिथ असलंका और महीश थीक्षाणा बने 'हीरो'
इस जीत के हीरो कप्तान चरिथ असलंका और महीश थीक्षाणा रहे, चरिथ असलंका ने 126 गेंदों पर 127 रनों की शानदार पारी खेली, वहीं महेश थीक्षाणा ने 4 विकेट लिए। चरिथ असलंका के अलावा किसी भी श्रीलंकाई बल्लेबाज ने बड़ा स्कोर नहीं बनाया, लेकिन उनकी पारी ने टीम को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई।

श्रृंखला में श्रीलंका को बढ़त
इस जीत के साथ श्रीलंका ने दो मैचों की वनडे सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। अब ऑस्ट्रेलिया के पास वापसी का सिर्फ एक मौका बचा है। अगर अगला मैच भी श्रीलंका जीत जाता है, तो वह सीरीज अपने नाम कर लेगा। अब देखना होगा कि क्या ऑस्ट्रेलिया वापसी कर पाता है या नहीं!

Advertisement

Advertisement