NZ vs AUS T20: ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच 21 फरवरी से तीन मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होगा जिसके लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने 15 सदस्य टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम में बड़े नामों की वापसी हुई है और अब न्यूजीलैंड के खिलाफ एक मजबूत ऑस्ट्रेलियाई टीम मैदान पर नजर आएगी। मिचेल मार्श (Mitchell Marsh) को सीरीज के लिए बतौर कप्तान चुना गया है।
आपको बता दें कि ये सीरीज जून में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप से पहले ऑस्ट्रेलिया के लिए आखिरी द्विपक्षीय सीरीज है। ऐसे में ऑस्ट्रेलिया अपने मजबूत पेस अटैक के साथ सीरीज में उतरने वाला है। मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस और जोश हेजलवुड की पेस तिकड़ी की वापसी हुई है। ये भी जान लीजिए कि इसके अलावा ग्लेन मैक्सवेल, मार्कस स्टोइनिस और पिछले साल ओडीआई वर्ल्ड कप के फाइनल के हीरो ट्रेविस हेड भी टीम का हिस्सा हैं। गौरतलब है कि वेस्टइंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से ट्रेविस हेड को आराम दिया गया है। इतना ही नहीं टी20 टीम में दिग्गज बल्लेबाज स्टीव स्मिथ की भी वापसी हुई है।
टी20 वर्ल्ड कप में कौन होगा कप्तान?