ब्रिस्बेन, 20 दिसम्बर | असद शफीक (137) अपनी संघर्ष भरी पारी के बाद भी पाकिस्तान को आस्ट्रेलिया के खिलाफ गाबा स्टेडियम में खेले गए पहले टेस्ट मैच में जीत नहीं दिला सके। आस्ट्रेलिया ने मैच के पांचवें दिन सोमवार को पाकिस्तान को मैच में 39 रनों से हराकर तीन टेस्ट मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त ले ली। आस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान के सामने चौथी पारी में जीत के लिए 490 रनों का विशाल लक्ष्य रखा था। मेहमान टीम बेहद संघर्ष के बाद भी इस लक्ष्य को हासिल नहीं कर पाई और 450 रनों पर अपने सभी विकेट गंवाते हुए मैच हार गई।
कोहली ने अपने फैन्स के नाम एक खास संदेश दिया साथ ही कप्तानी को लेकर किया ये खुलासे
इस मैदान पर चौथी पारी में यह सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले इंग्लैंड ने 2006-07 की एशेज श्रृंखला में इस मैदान पर 370 रन बनाए थे। विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तान ने चौथे दिन ही 382 रनों पर अपने आठ विकेट गंवा दिए थे। लेकिन, शतकवीर शफीक जिस तरह बल्लेबाजी कर रहे थे, उससे लग रहा था कि वह अपनी टीम को अंतिम दिन जीत की दहलीज तक भी पहुंचा सकते हैं, बशर्ते उन्हें दूसरे छोर से समर्थन मिले।
करूण नायर की पारी देखकर इमोशनल हुए कपिल देव, मैच के बाद रो पड़े: VIDEO
सोमवार को शफीक को यासिर शाह का कुछ ऐसा ही साथ मिला। यासिर शाह (33) ने शफीक के साथ मिलकर 71 रनों की साझेदारी कर अपनी टीम की जीत की उम्मीदों को जिंदा रखा।
मेजबानों के माथे पर शिकन थी। इसी बीच, मिशेल स्टार्क ने शफीक को 449 के कुल स्कोर पर डेविड वार्नर के हाथों कैच आउट करा टीम को बड़ी सफलता दिलाई। अब जीत आस्ट्रेलिया के लिए करीब थी।