एडिलेड टेस्ट मैच जीतने के लिए भारत को केवल 6 विकेट की दरकार, ऑस्ट्रेलिया अभी भी 219 रन पीछे
9 दिसंबर। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 219 रन भारत के लक्ष्य से पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड भारत की टीम...
9 दिसंबर। चौथे दिन का खेल समाप्त होने पर ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में 4 विकेट पर 104 रन बना लिए हैं। अभी भी ऑस्ट्रेलिया की टीम 219 रन भारत के लक्ष्य से पीछे है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
भारत की टीम एडिलेड टेस्ट में अपीन पकड़ बना रही है। दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की टीम के 4 विकेट गिर गए हैं। गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया की टीम को जीत के लिए भारत ने 323 रनों का लक्ष्य दिया है। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Trending
आपको बता दें कि अश्विन की गेंदबाजी कंगारू बल्लेबाजों के लिए मुश्किलात हालात पैदा कर रहे थे। गौरतलब है कि इस समय ट्रेविस हेड और शॉन मार्श बल्लेबाजी कर रहे हैं और मैच बचाने कि लिए संघर्ष कर रहे हैं।
खासकर शॉन मार्श काफी संयम से खेल रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले कुछ समय से शॉन मार्श कोई खास कमाल नहीं कर पा रहे थे लेकिन दूसरी पारी में शॉन मार्श अपने करियर को बचाने के लिए भरपूर संघर्ष कर रहे हैं।
पिछले 7 टेस्ट पारियों के बाद यह पहली दफा है जब शॉन मार्श दहाई के आंकड़े को छूने में सफल रहे हैं। इस समय मार्श 31 रन बनाकर खेल रहे हैं तो वहीं ट्रेविस हेड 11 रन पर नाबाद हैं। देखें पूरा स्कोरकार्ड
Shaun Marsh is having the series of his life eh @SPNSportsIndia? pic.twitter.com/RiExbg5vMv
— Prakash G (@PrakashG_CB) December 9, 2018
मोहम्दम शमी को भी 2 विकेट लेने में सफल रहे हैं तो वहीं अश्विन के खाते में 2 विकेट आए हैं ।
Shaun Marsh reaches double figures for the first time in:
— Deepu Narayanan (@deeputalks) December 9, 2018
+ Seven Test inngs overall
+ Six inngs in team's 2nd inngs
+ Six inngs in 4th inngs#AUSvIND