साउथ अफ्रीका के खिलाफ डे-नाइट टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का एलान ()
23 नवंबर, एडिलेड (CRICKETNMORE)। साउथ अफ्रीका के खिलाफ गुरुवार (24 नवंबर) से एडिलेड में शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट मैच के लिए ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीवन स्मिथ ने प्लेइंग इलेवन का एलान कर दिया है। टीम में तेज गेंदबाज जैक्सन बर्ड की वापसी हुई है, जबकि इस मुकाबले में तीन खिलाड़ी अपना डैब्यू करेंगे।
बड़ी खबर: रिद्धिमान साहा मोहाली टेस्ट से बाहर और 8 साल बाद इस खिलाड़ी को मिला मौका
मैट रेंशाव, पीटर हैंड्सकॉम्ब और निक मैडिसन एडिलेड में होने वाले इस डे-नाइट टेस्ट मैच में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से डैब्यू करेंगे। साउथ अफ्रीका तीन टेस्ट मैचों की सीरीज पर पहले ही 2-0 से कब्जा कर चुकी है।
तेज गेंदबाज जो मैनी और विकेटकीपर पीटर नेविल की जगह जैक्सन बर्ड और मैथ्यू वेड को मौका दिया गया है।