Advertisement

5 साल में पहली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलिया, पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की होनी है सीरीज

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो टीम का पिछले पांच वर्षो में कैरेबियाई द्वीपों का पहला दौरा होगा। ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच पांच टी20 और तीन वनडे

Advertisement
Cricket Image for  पांच साल में पहली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलिया, पांच टी20 और तीन व
Cricket Image for पांच साल में पहली बार वेस्टइंडीज के दौरे पर जाएगी ऑस्ट्रेलिया, पांच टी20 और तीन व (Image Source: Google)
IANS News
By IANS News
May 15, 2021 • 07:25 AM

ऑस्ट्रेलिया की टीम इस साल जुलाई में सीमित ओवरों की सीरीज के लिए वेस्टइंडीज का दौरा करेगी जो टीम का पिछले पांच वर्षो में कैरेबियाई द्वीपों का पहला दौरा होगा। ऑस्ट्रेलिया और विंडीज के बीच पांच टी20 और तीन वनडे मैचों की सीरीज खेली जाएगी। कोरोना काल में ऑस्ट्रेलिया का यह तीसरा विदेशी दौरा होगा।

IANS News
By IANS News
May 15, 2021 • 07:25 AM

दोनों टीमों के बीच सभी टी20 मुकाबले सेंट लुसिया के डेरेन सैमी क्रिकेट ग्राउंड में खेले जाएंगे जबकि वनडे मैच बारबाडोस के केंसिंगटन ओवल मैदान पर खेले जाएंगे। केंसिंगटन ओवल वही मैदान है जहां ऑस्ट्रेलिया के पूर्व बल्लेबाज माइक हसी ने 2010 टी20 विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ 24 गेंदों पर नाबाद 60 रन बनाए थे।

Trending

वेस्टइंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच वनडे सीरीज आईसीसी की वनडे सुपर लीग का हिस्सा होगी जो 2023 वनडे विश्व कप के लिए सीधे तौर पर क्वालीफिकेशन देगी। इस दौरे के लिए क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया अगले सप्ताह टीम की घोषणा कर सकता है। ऑस्ट्रेलिया की पुरुष टीम ने 2016 के बाद से अबतक वेस्टइंडीज का दौरा नहीं किया है।

ऑस्ट्रेलिया की टीम 2016 में त्रिकोणीय सीरीज के लिए वेस्टइंडीज गई थी जिसमें दक्षिण अफ्रीका भी शामिल था। स्टीवन स्मिथ की कप्तानी वाली ऑस्ट्रेलियाई टीम ने त्रिकोणीय सीरीज के फाइनल में विंडीज को 58 रनों से हराया था।

विंडीज और ऑस्ट्रेलिया के बीच नौ जुलाई से पांच मैचों की टी20 सीरीज होगी जो 16 जुलाई तक चलेगी। इसके बाद दोनों टीमों के बीच 20 से 24 जुलाई तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेली जाएगी।

Advertisement

Advertisement