Advertisement

न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह

पर्थ, 11 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम गुरुवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपनी अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। आस्ट्रेलियाई टीम लगातार तीसरे टेस्ट...

Advertisement
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह Images
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम की घोषणा, इन खिलाड़ियों को मिली जगह Images (twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Dec 11, 2019 • 03:13 PM

पर्थ, 11 दिसम्बर | आस्ट्रेलियाई क्रिकेट टीम गुरुवार से यहां न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरू हो रहे तीन मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में अपनी अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। आस्ट्रेलियाई टीम लगातार तीसरे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। आस्ट्रेलिया के कप्तान टिम पेन ने बुधवार को इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि पर्थ में न्यूजीलैंड के खिलाफ वही टीम खेलेगी, जिस टीम के साथ उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ दो मैचों की टेस्ट सीरीज जीती थी।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
December 11, 2019 • 03:13 PM

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट ए यू ने पेन के हवाले से कहा, "हम अच्छा क्रिकेट खेल रहे हैं। टीम जिस तरह से एकजुट होकर प्रदर्शन कर रही है उससे मैं खुश हूं। अच्छी बात यह है कि हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हैं, जो अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं।"

Trending

उन्होंने कहा, "इसलिए हम उसी टीम के साथ यहां भी उतरना चाहते हैं।"

आस्ट्रेलिया ने अपनी पिछली टेस्ट सीरीज में पाकिस्तान को 2-0 से हराया है। टीम ने पहला टेस्ट पारी और पांच रन से, जबकि दूसरी पारी और 48 रन से जीता था।

न्यूजीलैंड की टीम भी अपने घर में इंग्लैंड को टेस्ट सीरीज में हराकर आई है।

आस्ट्रेलिया टीम : टिम पेन (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड वार्नर, जोए बर्न्‍स, मार्नस लाबुशाने, स्टीवन स्मिथ, मैथ्यू वेड, ट्रेविस हेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, नाथन लियोन, जोश हेजलवुड।

Advertisement

Advertisement