Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच में नाथन लायन ने इंग्लैंड के बल्लेबाजों को खासा परेशान किया। इंग्लैंड के ज्यादातर बल्लेबाज नाथन लायन के सामने बेबस दिखे लेकिन कुछ हद तक इंग्लैंड के स्टार ऑलराउंडर बेन स्टोक्स ने उन्हें काउंटर करने की कोशिश की।
नथन लायन जिस तरह से अपनी घूमती गेंदों पर बल्लेबाजों को छका रहे थे उसकी काट बेन स्टोक्स ने अलग तरह से तलाशी। 79वें ओवर की तीसरी गेंद पर बेन स्टोक्स घुटनों पर बैठे और नथन लायन की गेंद को सीमा पार पहुंचा दिया। हालांकि, बेन स्टोक्स का ये छक्का भी इंग्लैंड की मुर्दा बल्लेबाजी में जान ना फूंक सका।
बेन स्टोक्स ने 34 रन बनाए। वहीं यह मैच नाथन लायन के लिए खास रहा। नाथन लायन ने पहली पारी में 3 विकेट झटके। मालूम हो कि हाल ही में एशेज सीरीज में ही नाथन लायन ने अपने करियर में 400 टेस्ट विकेट लेने का कारनामा किया था। पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।
Stokes effortlessly lifts Lyon into the crowd #Ashes pic.twitter.com/pKL9nrHW07
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 18, 2021