Ashes: बेन स्टोक्स ने पकड़ा अद्भुत कैच, मैदान पर दिखी हाईवोल्टेज फील्डिंग
Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। बेन स्टोक्स ने शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए कैच लपका था।
Australia vs England: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच एशेज सीरीज के दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल खेला जा रहा है। ऑस्ट्रेलियाई टीम ने इस मैच में मजबूत पकड़ बना ली है। इंग्लैंड को इस मुकाबले को जीतने के लिए 468 रनों की दरकार है। लेकिन, इंग्लैंड की टीम पूरी तरह से बैकफुट पर है और वह डिफेंसिव माइंडसेट के साथ गेम खेल रही है।
इंग्लैंड के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स के लिए यह मैच कुछ खास तो नहीं घटा लेकिन फिर भी उन्होंने अपनी फील्डिंग से सभी को प्रभावित किया है। ट्रेविस हेड शानदार फॉर्म में नजर आ रहे थे और उन्होंने ओली रोबिन्सन की गेंद को लगभग सीमा रेखा के पार कर ही दिया था लेकिन बाउंड्री लाइन पर खड़े बेन स्टोक्स ने शानदार फील्डिंग का परिचय देते हुए कैच लपक लिया।
Trending
बेन स्टोक्स द्वारा पकड़े गए इस कैच की फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं। मालूम हो कि लंबे समय बाद बेन स्टोक्स ने मैदान पर वापसी की है। फिलहाल अंतिम दिन इस टेस्ट मैच को बचाना इंग्लैंड के लिए आसान नहीं होगा। बता दें कि पहली पारी में ऑस्ट्रेलिया ने 9 विकेट के नुकसान पर 473 रन बनाने के बाद पारी घोषित की थी।
He’s bowled & batted his heart out, his body’s causing him all sorts of grief, yet@benstokes38still sprints & dives like a teenager to pull off a catch like this. That’s the #Ashes spirit right there.pic.twitter.com/HcQKEOvORn
— Piers Morgan (@piersmorgan) December 19, 2021
Also Read: Ashes 2021-22 - England vs Australia Schedule and Squads
जिसके जवाब में मेहमान इंग्लैंड की टीम महज 236 रन ही बना सकी। इंग्लैंड के लिए डेविड मलान ने सबसे ज्यादा 80 रन बनाए वहीं कप्तान जो रूट ने 62 रनों की पारी खेली। खबर लिखे जाने तक इंग्लैंड टीम ने दूसरी पारी में 1 विकेट के नुकसान पर 32 रन बना लिए हैं।