Australia vs England: मेलबर्न के मैदान पर एशेज टेस्ट सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच का पहले दिन का खेल खत्म हो चुका है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। ऑस्ट्रेलियाई टीम का यह फैसला सही साबित हुआ और इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों के सामने पूरी तरह से घुटने टेक दिए।
वहीं मैच के दौरान इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच ने ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर नाथन लियोन की गेंद पर ऐसा छक्का मारा जिसे शायद ही वो कभी भूल पाएं। इंग्लैंड के बल्लेबाज दबाव में थे लेकिन लीच ने नाथन लियोन द्वारा फेंके जा रहे 62वें ओवर की तीसरी गेंद पर आगे बढ़कर छक्का लगा दिया।
जैक लीच अपनी बल्लेबाजी के लिए नहीं जाने जाते हैं ऐसे में उनके द्वारा यह छक्का निश्चित तौर पर नाथन लियोन को परेशान करने वाला था। वहीं अगर मैच की बात करें तो इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में महज 185 रन बनाकर ऑलआउट हो गई है। इंग्लैंड के लिए उनके कप्तान जो रूट ने सर्वाधिक 50 रनों की पारी खेली।
That's a superb straight six from *checks notes* ... Jack Leach! #Ashes pic.twitter.com/9Gb88cIDcz
— cricket.com.au (@cricketcomau) December 26, 2021