Advertisement
Advertisement
Advertisement

AUS vs IND: पूर्व दिग्गज इंग्लैंड क्रिकेटर का बड़ा बयान, 'आस्ट्रेलिया दौरे पर भारत का हो जाएगा सूपड़ा साफ'

Australia vs India: कल सिडनी वनडे के साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। पहले वनडे में भारत ने काफी हल्का खेल खेला और वह फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से कमोजर नजर आई।

Prabhat  Sharma
By Prabhat Sharma November 28, 2020 • 14:04 PM
Michael Vaughan says Australia will beat India this tour in all formats convincingly
Michael Vaughan says Australia will beat India this tour in all formats convincingly (Virat Kohli (Image Source: Google))
Advertisement

Australia vs India: कल सिडनी वनडे के साथ ही भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा शुरू हो चुका है। पहले वनडे में भारत ने काफी हल्का खेल खेला और वह फील्डिंग, गेंदबाजी और बल्लेबाजी सभी में मेजबान ऑस्ट्रेलिया से कमोजर नजर आई। भारत के इस लचर प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की आलोचना हो रही है वहीं पूर्व इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेट माइकल वॉन (Michael Vaughan) ने भी विराट कोहली की सेना को लेकर बड़ा बयान दिया है।

माइकल वॉन ने ट्वीट कर लिखा, 'शुरुआती कॉल ... मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया इस दौरे के सभी प्रारूपों में भारतीय टीम को आसानी से हरा देगी।' वॉन ने एक अन्य ट्वीट में लिखा, 'भारत का ओवर रेट भयावह ... !!! बॉडी लैंग्वेज रक्षात्मक ... फील्डिंग चौंकाने वाली.. साधारण गेंदबाजी! दूसरी ओर ऑस्ट्रेलियाई टीम शानदार ... भारत के लिए लंबा दौरा होगा मुझे लगता है।'

Trending


बता दें कि भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पहला वनडे मैच कल सिडनी के मैदान पर खेला गया था। इस मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 66 रनों से करारी शिकस्त देते हुए इस सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। इस मैच में स्मिथ ने 66 गेंदों पर 105 रनों की शानदार पारी खेली। स्मिथ को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ द मैच भी चुना गया था। 

वहीं भारत की टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरा वनडे मैच 29 नवंबर को सिडनी के मैदान पर ही खेलना है। ऐसे में अगर भारत यह मुकाबला हारता है तो फिर उसके लिए वनडे सीरीज में वापसी करने के सभी रास्ते बंद हो जाएंगे। भारत को ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 3 वनडे, 3 टी-20 और 4 टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है।


Cricket Scorecard

Advertisement
Advertisement