पहली पारी में 244 और दूसरी पारी में 36 रन, ये किसी बल्लेबाज का व्यक्तिगत स्कोर नहीं बल्कि टीम इंडिया का स्कोरकार्ड है। जी हां, एडिलेड में खेले गए पहले टेस्ट मैच में टीम इंडिया ने तीसरे दिन के पहले सैशन में इस मैच को जीतने के सभी दरवाजे बंद कर दिए। टीम इंडिया के लिए दूसरी पारी में ‘तू चल, मैं आया’ की कहावत बिल्कुल सही बैठती है।
कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाया और टीम पहली पारी में 53 रनों की बढ़त हासिल करने के बावजूद ऑस्ट्रेलिया के सामने सिर्फ 90 रनों का लक्ष्य रख सकी। अगर आप भारत का स्कोरकार्ड देखेंगे, तो आपको ये स्कोरकार्ड कम और ओटीपी (OTP) ज्यादा लगेगा। इस मैच में टीम इंडिया ने करोड़ों भारतीयों की उम्मीदों पर पानी फेरते हुए कई शर्मसार कर देने वाले रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। आइए जानते हैं कि वो कौन से रिकॉर्ड हैं, जो इस पिंक बॉल टेस्ट में बने।
दोनों पारियों में फ्लॉप होने के बावजूद मयंक अग्रवाल ने बनाया ये रिकॉर्ड