Advertisement

Sydney Test: टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी,ऑस्ट्रेलिया ने दूसरी पारी में बनाई 197 रनों की बढ़त

मार्नस लाबुशेन (Marnus Labuschagne) और स्टीव स्मिथ (Steve Smith) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में 2 विकेट के नुकसान...

Advertisement
 Australia vs India Sydney Test Day 3 Match Report in Hindi
Australia vs India Sydney Test Day 3 Match Report in Hindi (India vs Australia Sydney Test, Day 3)
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Jan 09, 2021 • 01:53 PM

ऑस्ट्रेलिया की ओर से पैट कमिंस ने चार विकेट लिए जबकि जोश हेजलवुड को दो विकेट मिले। मिशेल स्टार्क ने भी एक सफलता हासिल की। भारत के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए। यह कुल सातवां मौका है जब किसी एक पारी में भारत के सात बल्लेबाज रन आउट हुए हैं।

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
January 09, 2021 • 01:53 PM

लंच तक भारत अच्छी स्थिति में दिख रहा था। उस समय तक उसने चार विकेट पर 180 रन बनाए थे। चार में से दो विकेट शनिवार को गिरे थे जबकि दो शुक्रवार को गिरे थे। लंच तक पुजारा 42 और पंत 29 रनों पर नाबाद थे।

Trending

लंच के बाद भारत के लिए स्थिति बिल्कुल विपरीत हो गई। पहले पंत 195 के कुल योग पर आउट हुए और फिर इसी योग पर पैट कमिंस ने पुजारा को आउट किया। पंत का विकेट हेजलवुड ने लिया जबकि पुजारा को कमिंस ने चलता किया।

इसके बाद जडेजा और रविचंद्रन अश्विन (10) ने स्कोर को 200 के पार पहुंचाया लेकिन 206 के कुल योग पर अश्विन रन आउट कर दिए गए। नवदीप सैनी (3) को मिशेल स्टार्क ने 210 पर चलता किया और जसप्रीत बुमराह को 216 के कुल योग पर लाबुशेन ने रन आउट किया।

जडेजा 37 गेंदों पर पांच चौके लगाकर नाबाद रहे जबकि अंतिम विकेट के तौर पर कमिंस ने मोहम्मद सिराज (6) को आउट किया।

Advertisement


Advertisement