Advertisement

पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतरेगी आस्ट्रेलिया

मेलबर्न, 26 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिए रविवार को टीम की घोषणा कर दी। आस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे

Advertisement
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतरेगी आस्ट्रेलिया
पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में बिना बदलाव के उतरेगी आस्ट्रेलिया ()
Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
Dec 25, 2016 • 11:27 PM

मेलबर्न, 26 दिसम्बर | आस्ट्रेलिया टेस्ट टीम के कप्तान स्टीव स्मिथ ने पाकिस्तान के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के लिए रविवार को टीम की घोषणा कर दी। आस्ट्रेलिया मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड में होने वाले दूसरे टेस्ट में बिना किसी बदलाव के उतरेगी। क्रिकेट आस्ट्रेलिया की आधिकारिक वेबसाइट पर इसकी घोषणा की गई। दूसरे टेस्ट की पूर्व संध्या पर रविवार को स्मिथ ने अंतिम एकादश की घोषणा करते हुए कहा, "हमने टीम में कई हरफनमौला खिलाड़ियों को शामिल किया, क्योंकि गेंदबाजों पर काफी दबाव पड़ रहा था। लेकिन उन्होंने इस दबाव में भी अच्छा प्रदर्शन किया और उन्हें पूरा विश्वास है कि वे आगे भी इस प्रदर्शन को जारी रखेंगे।"

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma
December 25, 2016 • 11:27 PM

राहुल द्रविड़ ने खोला राज, नायर, केएल राहुल और जयंत के सफलता के पीछे इन दिग्गजों का है हाथ

आस्ट्रेलिया ने ब्रिस्बेन में हुए पहले टेस्ट मैच में पाकिस्तान को 39 रनों से मात दी थी। हाल में आस्ट्रेलिया ने कई खिलाड़ियों को एकसाथ पदार्पण का मौका दिया जिनमें से कुछ का प्रदर्शन औसत ही रहा है। छठे क्रम के बल्लेबाज निक मैडिंसन अब तक दो टेस्ट मैचों की तीन पारियों में क्रमश: 0, 1 और चार रन ही बना सके हैं, लेकिन उन्हें मेलबर्न टेस्ट में अपनी काबिलियत साबित करने का एक और मौका दिया जा रहा है।

Trending

अपने संगीत के कार्यक्रम में मनदीप सिंह ने दिखाया अपना लाजबाव डांसिंग स्टाइल, जरूर देखें

स्मिथ ने कहा, "निश्चित तौर पर निक ने अपेक्षित प्रदर्शन नहीं किया है। लेकिन हमें उन पर गर्व है। हमें उन जैसे निस्वार्थ खिलाड़ियों की जरूरत है।" इससे साफ है कि आस्ट्रेलिया मेलबर्न में भी पाकिस्तान के खिलाफ छह विशेषज्ञ बल्लेबाजों के साथ उतरेगी। गेंदबाजी की कमान मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड और जैक्सन बर्ड के हाथ होगी, जबकि नेथन लॉयन स्पिन की जिम्मेदारी संभालेंगे।

इस टी- 20 टीम के कोच बने महान डेनियल वेटोरी

टीम : स्टिवन स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, मैथ्यू रेनशॉ, उस्मान ख्वाजा, पीटर हैंड्सकॉम्ब, निक मैडिंसन, मैथ्यू वेड, मिशेल स्टार्क, जोस हाजलेवुड, जैक्सन बर्ड, नेथन लॉयन।

Advertisement

TAGS
Advertisement