Advertisement

जस्टिन लैंगर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI कैसी होगी, बताई अपनी राय !

एडिलेड, 27 नवंबर> आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे दिन-रात टेस्ट मैच में अपने अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है।

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat November 27, 2019 • 20:52 PM
जस्टिन लैंगर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI कैसी होगी, बताई अपनी रा
जस्टिन लैंगर ने पाकिस्तान के खिलाफ दूसरे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की प्लेइंग XI कैसी होगी, बताई अपनी रा (twitter)
Advertisement

एडिलेड, 27 नवंबर> आस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम के मुख्य कोच जस्टिन लैंगर ने कहा है कि उनकी टीम शुक्रवार से पाकिस्तान के खिलाफ शुरू हो रहे दिन-रात टेस्ट मैच में अपने अंतिम एकादश में बिना किसी बदलाव के उतर सकती है। आस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट मैच पारी और पांच रन से जीतकर सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।

क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू ने बुधवार को लैंगर के हवाले से कहा, "सभी खिलाड़ियों ने ब्रिस्बेन में अच्छा प्रदर्शन किया और उन्होंने चार दिनों के अंदर ही मैच खत्म कर दिया।"

उन्होंने कहा, "हमने अभी तक विकेट नहीं देखा है। लेकिन मुझे लगता है कि हम संभवत: उसी अंतिम एकादश के साथ उतरेंगे।"

गाबा मैदान पर खेले गए पहले टेस्ट मैच में स्टीवन स्मिथ और ट्रेविस हेड ने ज्यादा रन नहीं बनाए थे। हेड अब दूसरे टेस्ट मैच में अपने घरेलू दर्शकों के सामने खेलेंगे।

कोच ने कहा, "अक्सर वह मुश्किल समय पर बल्लेबाजी करने आते हैं। वह अच्छा खेले, लेकिन दुर्भाग्यवश लेग साइड में आउट हो गए।"

Trending



Cricket Scorecard

Advertisement