ऑस्ट्रेलिया vs साउथ अफ्रीका WTC Final में बन सकते हैं कई महारिकॉर्ड, 137 साल में कभी नहीं हुआ है ऐसा
Australia vs South Africa WTC Final 2023-2025 Stats Preview: ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (11 जून) से एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का फाइनल मुकाबला खेला...

Australia vs South Africa WTC Final 2023-2025 Stats Preview: ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (11 जून) से एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार यह महामुकाबला खेल रही है वही साउथ अफ्रीका पहली बार यहां पहुंची है। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं
केशव महाराज के 200 टेस्ट विकेट
केशव महाराज ने अभी तक 57 टेस्ट की 96 पारियों में 198 विकेट लिए हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो साउथ अफ्रीका के 137 साल के टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।
लियोन को पास ग्लेन मैकग्रा को पछाड़ने का मौका
लियोन ने अभी तक 136 टेस्ट मैच की 253 पारियों में 553 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 11 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्लेन मैकग्रा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। मैकग्रा के नाम 124 टेस्ट की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं।
डोनाल्ड से आगे निकल सकते हैं रबाडा
तेज गेंदबाज कागिसो रबाडा ने 70 टेस्ट मैच की 128 पारियों में 327 विकेट अपने खाते में डाले हैं। अगर वह चार विकेट हासिल कर लेते हैं तो टेस्ट में बतौर साउथ अफ्रीकी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में एलन डोनाल्ड को पछाड़कर चौथे नंबर पर आ जाएंगे। डोनाल्ड ने 72 टेस्ट की 129 पारियों में 330 विकेट लिए हैं।
खतरे में राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड
36 शतक के साथ स्टीव स्मिथ टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक जड़ने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में संयुक्त रूप से पांचवें नंबर पर काबिज हैं। अगर स्मिथ इस मैच में शतक जड़ने में कामयाब होते हैं तो इस लिस्ट में राहुल द्रविड़ और जो रूट को पछाड़ देंगे।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल 2023-2025 के फाइनल के लिए टीमें
साउथ अफ्रीका टीम: टोनी डी जॉर्जी, रयान रिकेल्टन, एडेन मार्करम, टेम्बा बावुमा (कप्तान), डेविड बेडिंगम, ट्रिस्टन स्टब्स, काइल वेरिन, वियान मुल्डर, मार्को जानसन, कॉर्बिन बॉश, कागिसो रबाडा, लुंगी एंगिडी, डेन पैटरसन, केशव महाराज, सेनुरन मुथुसामी।
Also Read: LIVE Cricket Score
ऑस्ट्रेलिया टीम : उस्मान ख्वाजा, सैम कोंस्टास, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रैविस हेड, एलेक्स कैरी, जोश इंग्लिस, कैमरून ग्रीन, ब्यू वेबस्टर, पैट कमिंस (कप्तान), मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, स्कॉट बोलैंड, नाथन लियोन, मैट कुहनेमन। रिजर्व खिलाड़ी: ब्रेंडन डॉगेट