Australia vs South Africa WTC Final 2023-2025 Stats Preview: ऑस्ट्रेलिया औऱ साउथ अफ्रीका के बीच बुधवार (11 जून) से एतेहासिक लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-2025 का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया लगातार दूसरी बार यह महामुकाबला खेल रही है वही साउथ अफ्रीका पहली बार यहां पहुंची है। इस मुकाबले में कई रिकॉर्ड्स भी बन सकते हैं, आइए जानते हैं
केशव महाराज के 200 टेस्ट विकेट
केशव महाराज ने अभी तक 57 टेस्ट की 96 पारियों में 198 विकेट लिए हैं। अगर वह 2 विकेट हासिल कर लेते हैं तो साउथ अफ्रीका के 137 साल के टेस्ट इतिहास में 200 विकेट लेने वाले पहले स्पिनर बन जाएंगे।
लियोन को पास ग्लेन मैकग्रा को पछाड़ने का मौका
लियोन ने अभी तक 136 टेस्ट मैच की 253 पारियों में 553 विकेट लिए हैं। अगर वह इस मुकाबले में 11 विकेट हासिल करने में कामयाब होते हैं तो ऑस्ट्रेलिया के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में ग्लेन मैकग्रा को पछाड़कर दूसरे नंबर पर आ जाएंगे। मैकग्रा के नाम 124 टेस्ट की 243 पारियों में 563 विकेट दर्ज हैं।