Advertisement

वेस्टइंडीज के आक्रामक तेवर के सामने आस्ट्रेलिया को संभल कर रहना होगा, दोनों की संभावित XI ( प्रिव्यू)

5 जून। अपने आक्रामक अंदाज और बिग हिटर्स के लिए मशहूर वेस्टइंडीज आईसीसी विश्व कप-2019 में गुरुवार को मौजूदा विजेता आस्ट्रेलिया का सामना करेगी। दोनों टीमें ट्रेंट ब्रिज मैदान पर अपना इस टूर्नामेंट का अपना दूसरा मैच...

Advertisement
वेस्टइंडीज के आक्रामक तेवर के सामने आस्ट्रेलिया को संभल कर रहना होगा, दोनों की संभावित XI ( प्रिव्यू
वेस्टइंडीज के आक्रामक तेवर के सामने आस्ट्रेलिया को संभल कर रहना होगा, दोनों की संभावित XI ( प्रिव्यू (Twitter)
Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
Jun 05, 2019 • 05:14 PM

ऐसे में विंडीज को थोड़ा सतर्क रहने की जरूरत होगी क्योंकि आस्ट्रेलिया की तरफ से वार्नर, फिंच या स्मिथ में से कोई एक भी चल गया थो बड़ा स्कोर लगभग तय है।

सभी जानते हैं कि विंडीज के लिए बल्लेबाजी में कुछ भी पक्का नहीं है। यह टीम 400 पार भी जा सकती है और 200 के अंदर भी सिमट सकती है। हालांटी टीम में इतनी फायरपावर है कि सस्ते में सिमटना मुश्किल लगता है। 

यहां मिशेल स्र्टाक की अगुआई वाले आस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाजी आक्रमण को परेशानी हो सकती है। स्र्टाक विश्व स्तर के गेंदबाज हैं। उनके अलावा पैट कमिंस, नाथन कल्टर नाइल और स्टेइनिस हैं। 

स्पिन में टीम के पास एडम जाम्पा का विकल्प है। 

टीम के कोच जस्टिन लैंगर ने ऐसे संकेत दिए हैं कि अंतिम-11 में विंडीज के खिलाफ टीम में शायद ही कोई बदलाव हो। 

मैच में किस टीम का पलड़ा भारी है यह कहना मुश्किल है। दोनों टीमों ने शुरुआत अच्छी की है इसलिए मनोबल ऊंचा है। 

टीमें ( सम्भावित) : 

आस्ट्रेलिया : एरॉन फिंच (कप्तान), जेसन बेहरनडार्फ, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), नाथन कल्टर नाइल, पैट कमिंस, उस्मान ख्वाजा, नाथन लॉयन, शॉन मार्श, ग्लैन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, स्टीव स्मिथ, मिशेल स्टार्क, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वार्नर, एडम जाम्पा। 

वेस्टइंडीज : जेसन होल्डर (कप्तान), क्रिस गेल, इविन लुइस, डारेन ब्रावो, शिमरोन हेटमायेर, एशले नर्स, फाबियान एलेन, आंद्रे रसेल, कार्लोस ब्रैथवेट, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), शाई होप (विकेटकीपर), केमर रोच, ओशाने थॉमस, शेनन गैब्रिएल, शेल्टन कॉटरेल। 

Vishal Bhagat
By Vishal Bhagat
June 05, 2019 • 05:14 PM

Trending

Advertisement


Advertisement