रोहित शर्मा बोले, इस बार काफी चुनौतीपूर्ण होगी ऑस्ट्रेलिया टेस्ट सीरीज, बताई यह वजह
मुंबई, 23 अप्रैल| भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के आने से इस बार का ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा। भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज
मुंबई, 23 अप्रैल| भारतीय टीम के बल्लेबाज रोहित शर्मा ने कहा है कि डेविड वॉर्नर और स्टीवन स्मिथ के आने से इस बार का ऑस्ट्रेलियाई दौरा काफी चुनौतीपूर्ण होगा। भारत ने 2018-19 में ऑस्ट्रेलिया को चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से हराया था और 71 साल बाद ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट सीरीज जीतने का गौरव हासिल किया था।
रोहित ने इंडिया टुडे ई-कॉन्क्लेव में बुधवार को कहा, "मैं न्यूजीलैंड दौरे के लिए तैयार था लेकिन दुर्भाग्यवश चोट के कारण मैं टेस्ट सीरीज नहीं खेल सका।"
Trending
उन्होंने कहा, "मैं ऑस्ट्रेलिया जाकर टेस्ट मैच खेलने के लिए बेसब्र हो रहा हूं। ऑस्ट्रेलिया अपने घर में स्मिथ और वॉर्नर के साथ एक अलग टीम होगी।"
टेस्ट में सलामी बल्लेबाजी को लेकर रोहित ने कहा कि वह इसके लिए 2018 ऑस्ट्रेलिया दौरे से ही तैयार थे क्योंकि तब से ही टीम प्रबंधन उन्हें इसके संकेत देना शुरू कर दिए थे।
उन्होंने कहा, "मुझे कहा गया था कि मैं टेस्ट में ओपनिंग कर सकता हूं। यह दो साल पहले की बात है। मैं तब से अपने आप को तैयार कर रहा था।"
दाएं हाथ के इस बल्लेबाज ने कहा, "आप एक मौका चाहते हैं, हर कोई वहां खेलना चाहता है। मैं मैच खेलना चाहता हूं, देखना नहीं।"