AU-W vs EN-W 2nd ODI: 181 रनों का टारगेट भी नहीं हासिल कर पाई इंग्लिश टीम, ऑस्ट्रेलिया ने दूसरा वनडे (AU-W vs EN-W 2nd ODI)
AU-W vs EN-W 2nd ODI: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड वुमेंस क्रिकेट टीम के वनडे सीरीज का दूसरा मुकाबला मंगलवार, 14 जनवरी को जंक्शन ओवल, मेलबर्न में खेला गया था जहां मेजबानों ने एक रोमांचक मुकाबले में इंग्लिश टीम को 21 रनों से हराकर धूल चटाई। गौरतलब है कि इसी के साथ उन्होंने ODI सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली है।
एलिस पेरी ने ठोका अर्धशतक, इंग्लैंड के लिए बॉल से चमकी एक्लेस्टोन और कैप्सी
दूसरे ODI में इंग्लिश कैप्टन हीथर नाइट ने टॉस जीतकर ऑस्ट्रेलिया को पहले बैटिंग करने का न्योता दिया था जिसके बाद मेजबान टीम की स्टार बैटर एलिस पेरी ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेली। इस मुकाबले में पेरी ने 74 बॉल पर 5 चौके और 2 छक्के ठोकते हुए 60 रन बनाए जिसके दम पर उनकी टीम जैसे-तैसे 44.3 ओवर तक ऑल आउट होने से पहले 180 रनों तक पहुंची।