कप्तान एलिसा हीली और बेथ मूनी की धमाकेदार अर्धशतकों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने मंगलवार (9 जनवरी) को नवी मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में खेले गए तीसरे और आखिरी टी-20 इंटरनेशनल में भारत को 7 विकेट से हरा दिया। इसके साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। पहली बार ऐसा हुआ है जब भारतीय महिला टीम ने पहला मैच हारने के बाद तीन टी-20 मैचों की सीरीज गंवाई है।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरूआत शानदार रही। हीली और मूनी ने मिलकर पहले विकेट के लिए 85 रन की साझेदारी की। हाली ने 38 गेंदों में 9 चौकों और 1 छक्के की मदद से 55 रन बनाए। वहीं मूनी ने 45 गेंदों में नाबाद 52 रन की पारी खेली। जिसकी बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने 18.4 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 149 रन बनाकर जीत हासिल की।
भारत के लिए पूजा वस्त्राकर ने 2 विकेट और दीप्ति शर्मा ने 1 विकेट लिया।
This is the FIRST time India women lost a T20I series from a leading position.
— Kausthub Gudipati (@kaustats) January 9, 2024
1st match - Won
2nd match - Lost
3rd match - Lost