Australia Women Cricket Team (Twitter)
कुआलालम्पुर, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 64 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है।
ऑस्ट्रेलिया ने एशले गार्डनर (नाबाद 63), एशले हिली (59) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। पाकिस्तान की महिलाएं इस स्कोर के जबाव में पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी।
उसके लिए नाहिदा खान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उमइमा सोहेल ने 25 रनों की पारी खेली। आलिया रियाज ने 19 और कप्तान जावेरिया खान ने 16 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी।