Advertisement
Advertisement
Advertisement

इन 3 खिलाड़ियों के दम पर ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 64 रनों से रौंदा

कुआलालम्पुर, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 64 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली

Saurabh Sharma
By Saurabh Sharma October 25, 2018 • 17:07 PM
 Australia Women Cricket Team
Australia Women Cricket Team (Twitter)
Advertisement

कुआलालम्पुर, 25 अक्टूबर (CRICKETNMORE)| ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम ने गुरुवार को पाकिस्तान को पहले टी-20 मैच में 64 रनों से हरा दिया। इस जीत के साथ ही ऑस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टी-20 सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली है। 

ऑस्ट्रेलिया ने एशले गार्डनर (नाबाद 63), एशले हिली (59) की अर्धशतकीय पारियों के दम पर 20 ओवरों में तीन विकेट के नुकसान पर 195 रन बनाए थे। पाकिस्तान की महिलाएं इस स्कोर के जबाव में पूरे ओवर खेलने के बाद सात विकेट के नुकसान पर 131 रन ही बना सकी। 

Trending


उसके लिए नाहिदा खान ने सबसे ज्यादा 43 रन बनाए। उमइमा सोहेल ने 25 रनों की पारी खेली। आलिया रियाज ने 19 और कप्तान जावेरिया खान ने 16 रन बनाए। इन चारों के अलावा कोई और बल्लेबाज दहाई के आंकड़े में नहीं पहुंच सकी। 

मोलिनेयुक्स ने चार विकेट अपने नाम किए तो वहीं मेगन शट, डेलिसा किममिंसे, जॉर्ज वारेहेम के हिस्से एक-एक विकेट आया। 

ये हैं टीम इंडिया के क्रिकेटर्स की खूबसूरत वाइफ्स,देखें PICS  

इससे, पहले गार्डनर ने 37 गेंदों में नौ चौके और एक छक्के की मदद से तूफानी पारी खेली। हिली ने भी 35 गेंदों की अपनी अर्धशतकीय पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाए। इन दोनों के अलावा बेथ मूनी ने 26 गेंदों में चार चौके और एक छक्के की मदद से 38 रनों की पारी खेली।  
 


Cricket Scorecard

Advertisement
TAGS