Advertisement
Advertisement
Advertisement

AU-W vs SL-W: एलिसा हेली-बेथ मूनी के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, ऑस्ट्रेलिया ने 10 विकेट से श्रीलंका को हराया

AU-W vs SL-W: ऑस्ट्रेलिया ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर मुकाबला जीता है। इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ग्रुप एक के टॉप पर काबिज है।

Advertisement
Cricket Image for AU-W vs SL-W: एलिसा हेली-बेथ मूनी के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, ऑस्ट्रेलिया ने
Cricket Image for AU-W vs SL-W: एलिसा हेली-बेथ मूनी के तूफान में उड़ी श्रीलंकाई टीम, ऑस्ट्रेलिया ने (Image Source: Google)
Nishant Rawat
By Nishant Rawat
Feb 16, 2023 • 09:27 PM

AU-W vs SL-W: वुमेंस टी20 वर्ल्ड कप 2023 का 11वां मुकाबला श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया के बीच सेंट जॉर्ज पार्क स्टेडियम में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने एलिसा हेली (54)और बेथ मूनी (56) की शानदार अर्धशतकीय पारियों के दम पर 10 विकेट से जीतकर अपने नाम कर लिया है। इस मैच में श्रीलंका ने ऑस्ट्रेलिया के सामने 20 ओवर में महज 113 रनों का लक्ष्य रखा था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने बिना एक भी विकेट गंवाए हासिल कर लिया।

Nishant Rawat
By Nishant Rawat
February 16, 2023 • 09:27 PM

बेथ मूनी-एलिसा हेली के बीच हुई शतकीय साझेदारी: ऑस्ट्रेलिया ने बेहद आसानी से श्रीलंका को हराकर यह मैच जीता है। इस मैच में श्रीलंका ने 112 रन बनाए थे, लेकिन यहां बेथ मूनी और एलिसा हेली ने नाबाद 113 रन जोड़कर मुकाबला अपनी टीम के नाम कर दिया। एलिसा हेली ने 43 गेंदों पर 54 रन ठोके। वहीं फॉर्म से जुझती नज़र आई बेथ मूनी ने 53 गेंदों पर 56 रन बनाकर शतकीय साझेदारी में योगदान किया। इसी के साथ अब बेथ मूनी फॉर्म में लौट चुकी हैं।

Trending

मेगन स्कट ने मचाई थी तबाही: इससे पहले ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज़ मेगन स्कट ने श्रीलंकाई खेमे में तबाही मचाई थी। मेगन स्कट ने 4 ओवर में 24 रन देकर विपक्षी टीम के 4 विकेट झटके थे। स्कट के अलावा ग्रेस हेरिस ने 3 ओवर में महज 7 रन देकर 2 विकेट चटकाए थे। जॉर्जिआ वेयरहैम और एलिसे पेरी ने भी एक-एक विकेट झटका था।

टॉप पर काबिज है ऑस्ट्रेलिया: श्रीलंका के खिलाफ यह मैच जीतने के साथ ही अब ऑस्ट्रेलिया ने ग्रुप ए के टॉप पर अपनी जगह पक्की कर ली है। ऑस्ट्रेलिया अब तक टूर्नामेंट में 3 मैचों में तीन जीत दर्ज कर चुकी हैं। ग्रुप ए में श्रीलंका को यह पहली हार मिली है। श्रीलंकाई टीम 3 मैचों में से 2 जीत और 1 हार के साथ दूसरे पायदान पर है।

Advertisement

Advertisement