Advertisement
Advertisement
Advertisement

भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली सीरीज के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय महिला टीम घोषित की। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी 20 और एक टेस्ट

IANS News
By IANS News August 18, 2021 • 14:59 PM
Cricket Image for भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान
Cricket Image for भारत के खिलाफ सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया महिला क्रिकेट टीम का ऐलान (Image Source: IANS)
Advertisement

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने भारतीय महिला टीम के खिलाफ 19 सितंबर से होने वाली सीरीज के लिए बुधवार को 18 सदस्यीय महिला टीम घोषित की। भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमों के बीच तीन वनडे, तीन टी 20 और एक टेस्ट मैचों की सीरीज होनी है।

मेग लेनिंग इस सीरीज के दौरान टीम की कमान संभालेंगी। इसमें कई युवा खिलाड़ी भी शामिल होंगे। इस समर भारत और इंग्लैंड की मेजबानी को लेकर चयनकर्ता शॉन फ्लेगलेर ने बड़े गेंदबाजी ग्रुप की महत्वत्ता को हाईलाइट किया है।

Trending


फ्लेगलेर ने कहा, "इस सीजन का कार्यक्रम काफी व्यस्त है जिसके कारण हमें अपने तेज गेंदबाजी विभाग में अतिरिक्त मजबूती की जरूरत है जिससे यह सुनिश्चित किया जा सके कि वे हर प्रारूप और वातावरण में खेल सकें।"

ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम इस प्रकार है :

मेग लेनिंग (कप्तान), रेचल हेन्स (उपकप्तान), डार्सी ब्राउन, माइतलान ब्राउन, स्टेला कैंपबेल, निकोला कैरी, हनाह डाíलंगटन, एश्ले गार्डनर, एलिसा हेली, ताहिला मैग्राथ, सोफी मोलिनेउक्स, बेथ मूनी, एलिसे पेरी, जॉर्जिया रेडमेने, मोली स्ट्रानो, एनाबेल सर्दलैंड, टायला वलाएमिंक और जॉर्जिया वारेहम।


Cricket Scorecard

Advertisement