एडीलेड टेस्ट मैच में आस्ट्रेलिया 7 विकेट से जीता तो साउथ अफ्रीका ने जीता सीर ()
एडीलेड, 27 नवंबर | आस्ट्रेलिया ने तीन मैचों की टेस्ट श्रृंखला में शुरुआती दो मैच गंवाने के बाद बेहतरीन वापसी करते हुए रविवार को एडीलेड ओवल में हुए तीसरे टेस्ट मैच में दक्षिण अफ्रीका को सात विकेट से मात दे दी। आस्ट्रेलिया ने मैच के चौथे दिन रविवार को पहले दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी 250 रनों पर समेट दी और उसके बाद चौथी पारी में मिले 127 रनों के आसान से लक्ष्य को तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया।