Australian Test, T20 and ODI squad for the Sri Lanka tour: ऑस्ट्रेलिया ने जून-जुलाई में होने वाले श्रीलंका दौरे के लिए तीनों फॉर्मेट्स की टीम का ऐलान कर दिया है। ऑस्ट्रेलिया टीम को श्रीलंका दौरे पर तीन टी-20,पांच वनडे औऱ दो टेस्ट मैच की सीरीज खेलनी है। पैट कमिंस (Pat Cummins) को टी-20 सीरीज में आराम दिया गया है, वहीं स्पिनर एडम जाम्पा (Adam Zampa) अपने पहले बच्चे के जन्म के चलते इस दौरे का हिस्सा नहीं हैं।
मार्कस हैरिस और मार्क स्टेकेटी को 16 सदस्यीय टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली है। हालांकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया ए टीम में शामिल किया गया है, जो सीनियर टीम के साथ दौरे पर जाएगी। ऑस्ट्रेलिय़ा ए टीम दो वनडे औऱ दो फर्स्ट क्लास मैच खेलेगी।
ग्लेन मैक्सवेल, मैथ्यू वेड, स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क, जोश हेजलवुड, मिचेल स्टार्क, डेविड वॉर्नर,झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन पाकिस्तान के खिलाफ लिमिटेड ओवर सीरीज नहीं खेल पाए थे। लेकिन श्रीलंका दौरे पर उनकी वापसी हुई है। वेड, झाय रिचर्डसन और केन रिचर्डसन को सिर्फ टी-20 टीम में जगह मिली है।